राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौलाकोट का चतुर्थ वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मना

खबर शेयर करें

द्वाराहाट। बच्चों को अभिव्यक्ति का मंच देने और उनके सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौलाकोट का चतुर्थ वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मदन सिंह बिष्ट, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख दीपक किरौला, खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सिंह बिष्ट, उप शिक्षा अधिकारी डी एल आर्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज पंत ने विद्यालय की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की। इस दौरान बच्चों ने सरस्वती वंदना, देश भक्ति गीत, स्वागत गीत, कुमाऊनी और गढ़वाली लोकगीतों, सामाजिक जागरूकता के नाटकों से वार्षिकोत्सव के कार्यक्रमों में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम में विगत शेक्षिक सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का समापन करते हुए मुख्य अतिथि और क्षेत्रीय विधायक मदन बिष्ट ने कहा इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों में अभिव्यक्ति के कौशल विकसित होते हैं। उन्होंने विद्यालय के सर्वांगीण विकास में हरसंभव योगदान देने का भरोसा दिलाया।

इस दौरान ब्लाक प्रमुख दीपक किरौला द्वारा विद्यालय में पुस्तकालय कक्षा के निर्माण हेतु दो लाख चालीस हजार रुपए के अनुदान की घोषणा की गई। कार्यक्रम का संचालन दीपक पांडे और कोमल कांडपाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। वहां ग्राम प्रधान नौलाकोट रमेश बोरा, ग्राम प्रधान धमोली शोभा बिष्ट, गौरव सेनानी संगठन के अध्यक्ष नारायण सिंह बोरा, पूर्व सैनिक शंकर सिंह बोरा, नाथू सिंह बोरा, किशन सिंह भंडारी, क्षेत्रीय लोक गायक विनोद आर्य, व्यापार मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह बिष्ट, संरक्षक अमरनाथ गोस्वामी, संदीप बिष्ट, हरीश बोरा, देवेंद्र बोरा, आनंद बल्लभ भट्ट, बबीता बोरा, पूर्व प्रधान कमला बोरा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भोपाल राम, विधायक प्रतिनिधि शंकर सिंह कैड़ा, ग्राम प्रधान बाड़ी शंकर नाथ गोस्वामी, क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना बोरा समेत क्षेत्र की तमाम जनता, अभिभावक और शिक्षक उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के विरोध, नहीं मनाया शिक्षक दिवस
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119