अंतर विभागीय प्रतियोगिता के चौथे दिन इलेक्ट्रिकल व वर्कशॉप ने जीते मैच

खबर शेयर करें

बरेली 21 फरवरी, 2023। पूर्वोत्तर रेलवे क्रीडा संघ, इज्जतनगर के तत्वाधान में 18 से 26 फरवरी 2023 तक रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम रोड नम्बर 4 इज़्ज़तनगर में आयोजित अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता 2023 के अंतर्गत क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दो मैच खेले गये। पहला मैच इलेक्ट्रिकल व सिग्नल विभाग के मध्य खेला गया।जिसमें सिग्नल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 117 रनों का लक्ष्य रखा।जिसमें अजय कश्यप ने सर्वधिक 73 रनों का योगदान दिया।इलेक्ट्रिकल की ओर से कृष्णमोहन ने 3, वरुण,शोभित व रोहिताश मीणा ने 2-2 विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी इलेक्ट्रिकल की टीम ने मात्र 13.3 ओवर में 117 रनों का लक्ष्य आसानी से प्राप्त किया और इलेक्ट्रिकल टीम 9 विकेट से विजयी हुई।इलेक्ट्रिकल की ओर से आरिफ हुसैन ने 20,महेश गुप्ता ने नाबाद 22 रन व शिखर दयाल ने नाबाद सर्वाधिक 44 रन बनाकर इलेक्ट्रिकल को जीत दिलाई।


दूसरा मैच वर्कशॉप व वाणिज्य विभाग के मध्य खेला गया।जिसमें वर्कशॉप ने पहले खेलते हुए राजकुमार के 25, विक्की ने 91 व मोहन ने 41 रनों की पारी से 217 रनों का लक्ष्य रखा। वाणिज्य विभाग की ओर से बृजेश सागर ने 2 व ईश्वर ने 1 विकेट लिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाणिज्य विभाग की टीम 14.4 ओवर में मात्र 69 रन पर आल आउट हो गयी और यह मैच वर्कशॉप ने 137 रनों से जीत लिया।जिसमें ईश्वर सागर ने 24 व निर्भय ने 16 रनों का योगदान दिया।।वर्कशॉप की ओर से मनोज कोहली ने 5, राजकुमार व वैभव शुक्ला ने 2-2 विकेट लिये।
पूर्वोत्तर रेलवे राइजिंग स्टार शूटिंग एकेडमी में आयोजित इंटर डिपार्टमेंटल बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंतर्गत 20 फरवरी 2023 को पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल मैच में डीजल शेड के ऋषभ वर्मा ने स्टोर के अजीत कुमार को 15-10, 15-12 से व आरपीएफ के सुनील कुमार मिश्रा ने स्टोर के मोहित दयाल को 15-12,व15-10 से एवं ऑपरेशन के परमजीत ने कमर्शियल के अविनाश मिश्रा को 15-13,व12-15 तथा 15-12 से हराया।


इस अवसर पर इज़्ज़तनगर मंडल के अधिकारी रोहित गुप्ता, राजकुमार,महेश गुप्ता,दीपक कुमार,सहायक क्रीड़ा अधिकारी शिखर दयाल,माजिद हसन खान, पुष्पेंद्र सिंह, इकरार खान, आकाश कुमार,पंकज,बलवंत,अर्जुन,बृजेश सागर,योगेश राठी,नितिन कुमार, आरिफ हुसैन,शिव राठी, रोहित कुमार,मोहम्मद कमर व अजय कश्यप आदि मौजूद रहे। आज के मैचों के अंपायर शरद फरनेंडिस,शैलेश वर्मा व स्कोरर अनिल तथा कमेंट्री नाजिश खान द्वारा की गयी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119