गौला खनन संघर्ष समिति ने तेज किया आंदोलन, परिवहन विभाग का पुतला फूंका-

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। गौला खनन संघर्ष समिति द्वारा बनाए गए गश्ती दल ने 11 गौला खनन गेटो का भ्रमण किया। संघर्ष समिति के संयोजक रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि लालकुआं डिवीजन के छह गौला गेटों में मात्र 5 फार्म वन निगम ने बाँटे हैं और हल्द्वानी डिवीजन के 5 गेटो में 54 फार्म वाहन मालिकों को दिए गए हैं। सबसे ज्यादा फार्म शीशमहल गेट में बटे हैं। जिसमे वाहन स्वमियों ने 24 फार्म गौला खनन संघर्ष समिति को सौप दिए हैं।

गश्ती दल ने इंदिरा नगर गेट, राजपुरा गेट और शीश महल गेट में गश्त की। जिसमें राजपुरा गेट में अभी तक एक भी फार्म नहीं गया है। गौला खनन संघर्ष समिति ने यह जीत वाहन स्वामियों की जीत बताई है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बाइक के सामने कुत्ता आने से छात्र समेत दो की मौत

वहीं शीशमहल गेट में गौला खनन संघर्ष समिति ने गाड़ियों में बढ़ रहे कई गुना ज्यादा टैक्स को लेकर परिवहन विभाग का पुतला फूंका। इस दौरान हेम चंद्र दुर्गापाल, कैलाश चंद भट्ट , परवीन दानू, गणेश बिरखानी, इंदर सिंह नयाल, दिगंबर रावत, पप्पू रावत, राजपुरा गेट अध्यक्ष विजय बिष्ट, शीशमहल गेट अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, राजकुमार यादव, मुन्ना खाती, मनमोहन सिंह ,अन्नू, राकेश चंद्र, दिवान चौहान, सुरजीत सिंह आदि वाहन स्वामी मौजूद थे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  गिरफ्तारी पर रोक लगाने हाईकोर्ट पहुंचे मुकेश बोरा मुश्किलें बढ़ीं -पीडि़ता ने की कैविएट दाखिल

इधर खनन संघर्ष समिति ने अपने आंदोलन को तेज करने के लिए इंदिरा नगर गेट से फहीम खान और नफीस चौधरी को इंदिरा नगर गेट का प्रभारी बनाया गया। वही खनन संघर्ष समिति ने खनन गेट पर परिवहन विभाग का पुतला फूंका।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119