हंस फाउंडेशन ने गरीबों को गंगोलीहाट में 500 खाद्यान्न किट वितरित किए-समाजसेवी हरगोविंद रावल, बीरेंद्र रावल व दिवाकर रावल ने किया आभार व्यक्त
हरगोविंद रावल
गंगोलीहाट।हँस फाउंडेशन नई दिल्ली के फाउंडर मेंबर माता मंगला देवी व भोले जी महाराज द्वारा कोरोना काल मे विगत वर्ष गरीबो को कंबल व शॉल वितरित किये गए। वही जून माह में सेंकडो लोगो को मेडिकल किट मुफ्त वितरित किये गए।
और इधर जुलाई व अगस्त माह में गंगोलीहाट विधानसभा के बेरीनाग व गंगोलीहाट विकासखंड के 500 अतिनिर्धन,विकलांग व राशन कार्ड विहीन लोगो को पीपली जिला पंचायत सदस्य दिवाकर रावल द्वारा 330 खाद्यान किट और गंगोलीहाट के समाजसेवी हरगोविंद रावल द्वारा 170 किट खाद्यान के जिनमें 10 किलो आटा, दाल,साबुत चना,चीनी,चायपत्ती, तेल,साबुन,मसाले, नमक,दूध पाउडर, आदि का किट अतिनिर्धन लोगो को हँस फाउंडेशन की फाउंडर मेंबर माता मंगला देवी व भोले जी महाराज के सहयोग से निशुल्क वितरित किया। उक्त राशन किट मंगाने के लिए समाजसेवी व होटल व्यवसायी पाताल भुवनेश्वर बीरेंद्र रावल,जिला पंचायत सदस्य पीपली दिवाकर रावल व गंगोलीहाट के समाजसेवी हरगोविंद रावल ने पहल की साथ ही उक्त समाजसेवियों ने अतिनिर्धन लोगो को खाद्य किट निशुल्क देने पर हँस फाउंडेशन की फाउंडर मेंबर माता मंगला देवी व भोले जी महाराज का आभार व्यक्त किया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com