हाईकोर्ट ने बागेश्वर के निचली अदालत से मिली बलात्कार के आरोपी की 11 साल की सजा को किया रद्द

Ad
खबर शेयर करें

नैनीताल। हाई कोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज तिवारी और न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की खंडपीठ ने बलात्कार के एक मामले में  11 वर्ष का कठोर कारावास सुनाने के जिला अदालत बागेश्वर के निर्णय को रद्द कर दिया। न्यायालय ने कहा कि नेपाली श्रमिक होने के नाते उस व्यक्ति को केवल इसलिए झूठा फंसाया गया क्योंकि वह एक लड़की से बात करता था, जो उसके भाई को पसंद नहीं था। 

लड़की की मां ने अप्रैल 2020 में बागेश्वर जिले के कांडा पुलिस स्टेशन में रिंकू उर्फ राधे पर उनकी बेटी के अपहरण और बलात्कार की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रानीखेत एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक अज्ञात महिला की मौत

न्यायालय में सुनवाई के दौरान लड़की ने बताया था कि उसके भाई ने उसे मोबाइल फोन पर बात करते देख थप्पड़ मार दिया था । शाम को वह रिंकू के पास वह मोबाइल फोन वापस करने गई जो उसने उसे एक महीने पहले दिया था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  साढ़े तीन लाख की नगदी के साथ पति को छोड़कर महिला दूसरे व्यक्ति के साथ फरार

सुनवाई के दौरान न्याय मित्र ने तर्क दिया कि अभियोजन पक्ष यह साबित नहीं कर सका कि लड़की को आरोपी बहला-फुसलाकर ले गया था। यह लड़की के शोषण का मामला नहीं है। यौन उत्पीड़न की कहानी  लड़के को झूठा फंसाने के लिए गढ़ी गई थी। सरकार की ओर से कहा गया कि डीएनए रिपोर्ट से साबित हुआ कि लड़की का यौन उत्पीड़न किया था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दो बच्चों के पिता ने नाबालिग किशोरी को अपना हवस का शिकार बनाया, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119