अवैध रूप से संचालित होम्योपैथिक क्लीनिक को प्रशासन ने किया सील-
हल्द्वानी। लालडांठ मैट्रिक अस्पताल के निकट मुखानी क्षेत्र में अवैध रूप से चलाए जा रहे होम्योपैथिक क्लीनिक को नगर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने सील किया है।शुक्रवार की दोपहर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, डिप्टी सीएमओ रश्मि पंत व जेई राजेश तिवारी विकास प्राधिकरण टीम को जानकारी मिली कि लालडांठ रोड पर मैट्रिक अस्पताल से सटा हुआ तिलक नगर फेस टू को जाने वाली गली के बाहर नरेश नेगी होम्योपैथिक क्लीनिक का संचालन कर रहा है।
जिसे प्रशासन ने सील कर दिया। बताया जा रहा है कि नेगी ने क्लीनिक चलाने का स्वास्थ्य विभाग से लाइसेंस नहीं लिया था। इसके अलावा विकास प्राधिकरण से नक्शा भी पास नहीं कराया गया है। जिसकी शिकायत सीएमओ व सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस में की गई थी। बताया गया कि नेगी का इससे पहले कुसुमखेड़ा क्षेत्र में क्लीनिक था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com