राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग की दी जानकारी-

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी
जैती राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज जयन्ती मे छात्राओ को कैरियर काउंसलिंग और गाइडेंस की गयी। इस मौके पर मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक शाखा जैती के प्रबंधक शैलेंद्र जोशी ने सभी बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर बच्चा जब वह आठवीं पास करता है तो वह नौवीं कक्षा मे कौन से विषय लिया जाय जो हमारे जीवन मे सही दिशा प्रदान कर सके इस समय उसे भविष्य मे इण्टरमीडिएट मे साइंस ले या आर्ट विषय ले इस पर बहुत विचार करना चाहिए। साथ ही बैकिंग के विषय की जानकारी दी गयी।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा तथा अटल पेंशन योजना के बारे मे जानकारी दी गयी। डिजीटल भारत के बारे मे भी जानकारी दी गयी। कहा कि बैकिंग एप के माध्यम से हम अपने खाते का चला सकते है। बैक धोखाधड़ी से बचने की भी सलाह दी और बैंक कभी कभी भी आपकी ओटीपी नही मागता है इसे बचना भी बहुत आवश्यक है। कैरियर का चुनाव स्वयं करना चाहिए और उस विषय मे सफल लोगों से चर्चा करनी चाहिए। जिससे आप अपना अच्छा कैरियर बना सकते है। कार्यक्रम का संचालन चम्पा सनवाल इस मौके प्रभारी प्रधानाचार्या श्रीमती मधुलिका, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शंकर राम, अभिभावक संघ अध्यक्ष हरीश सिंह मेहरा जी, सहित विद्यालय के सभी शिक्षिकाएं मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119