सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के तत्वाधान में आयोजित “अन्तर महाविद्यालयी योग प्रतियोगिता आयोजित-
एस आर चंद्रा
भिकियासैंण। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के तत्वाधान में आयोजित “अन्तर महाविद्यालयी योग प्रतियोगिता” वर्ष 2021-22 का आज स्व0 सुरेन्द्र सिंह जीना महाविद्यालय स्याल्दे में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक महेश जीना, प्राचार्य सुनीता गुप्ता एवं क्रीड़ा अधिकारी डा०लियाकल खान ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। महाविद्यालय स्याल्दे की ओर से पुष्प मालाओं, शाँल ओढकर एवं समृति चिह्न भेट़ कर सम्मानित किया गया।ज्ञातव्य हो पूर्व में यह प्रतियोगिता अल्मोड़ा में हुआ करती थी, लेकिन -42 वर्षों बाद पहली बार महाविद्यालय स्याल्दे में आयोजित की गयी है, जिसमें गवर्नमेंट कालेज रानीखेत, एस. एस. जे महाविद्यालय अल्मोड़ा, महाविद्यालय चौखुटिया एवं एस. एस. जे महाविद्यालय स्याल्दे के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
बालक-बालिकाओं (संख्या 30) द्वारा विभिन्न प्रकार के योग का प्रदर्शन किया , जिसमें बालक वर्ग में प्रथम सूरज कुमार, द्वितीय सोनू मनराल, तृतीय आर्यन माहोड़ी, एवं बालिका वर्ग में प्रथम कविता पाण्डे, द्वितीय चन्दा नेगी, तृतीय कविता बसनाल स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को महाविद्यालय की ओर से ट्राफी दी गयी। विधायक महेश जीना ने भी अपनी ओर से प्रोत्साहित राशि देकर पुरुषकृत किया। इस कार्यक्रम में डा वी.एच खान , डा0 लंलन सिंह, डा0 नवीन जोशी, मोनिका टम्टा,डा0 मोनू बाला, डा0 रीमा प्रियदर्शी, डा0 आभा अग्रवाल, डा0 नीमा राणा, डा0 अजीता दीक्षित, डा0 वीरेन्द्र सिंह, डा0 जगदीश चन्द्र, डा0 अमित, डा0 हेमा, डा ममता पंत, रजनीकांत, प्रधान कुन्दन लाल, क्षेत्र पंचायत सूरज मेहरा, अनु. मोर्चा महामंत्री हरी राम आर्या, रणजीतसिंह मेहरा,राधारमण उप्रेती, हरीश बिष्ट, प्रेम गिरी गोस्वामी आदि भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहें |
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com