दो हफ्ते पहले ही हुई थी शादी -हार्ट फेल से युवक की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। गणपति बिहार गौजाजाली मंडी चौकी क्षेत्र में महज दो सप्ताह पहले शादी रचाने वाले 30 वर्षीय मोहम्मद इमरान उर्फ बबलू की अचानक हार्ट फेल होने से मौत हो गई। देर रात करीब 3 बजे सीने में तेज दर्द उठने पर परिजन उन्हें तुरंत नैनीताल रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इमरान की शादी इसी 5 नवंबर को हुई थी। खुशियों से भरे परिवार पर अचानक इस दुखद घटना ने गहरा आघात पहुंचाया है। इमरान अपने पिता खुर्शीद अहमद के साथ मंगल पड़ाव सब्ज़ी मंडी में मशरूम व्यवसाय करते थे। वह अपने माता-पिता, चार बहनों और भाई-बहनों के बड़े परिवार का हिस्सा थे। तीन बहनों की शादी हो चुकी है, जबकि सबसे छोटी बहन पढ़ाई कर रही है।युवक की असमय मौत से पूरे इलाके में शोक का माहौल है और मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119