संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत, ढाई साल पहले ही हुई थी सादी

खबर शेयर करें

सितारगंज। संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तहसीलदार की मौजूदगी में पंचनामा भरा।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि सोमवार की सायं नगर के हाथीखाना मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय लता भंडारी पत्नी रोहित भंडारी को पेट में दर्द की शिकायत होने पर उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के बाद आराम होने पर उसे घर भेज दिया था। मंगलवार को अचानक लता की मृत्यु होने से परिवार में कोहराम मच गया। तहसीलदार पूजा शर्मा ने बताया कि संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मृत्यु हुई है। पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सवारियों की जगह फल सब्जियां ढो रहे तीस ई-रिक्शा और ऑटो का चालान

परिजनों ने बताया कि लता का ढाई साल पहले रोहित से विवाह हुआ था। उसके कोई बच्चे भी नहीं थे। लता भी सिडकुल की कंपनी में नौकरी करती थी। उसका पति भी सिडकुल की कंपनी में नौकरी करता है। लता के मायके के परिजन भी सितारगंज पहुचे है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण साफ होगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119