शहीद सम्मान यात्रा का हुआ शुभारंभ-
शहीदों के आगन की मिट्टी से महकेगा सैन्यधाम-
एस आर चंद्रा
भिकियासैंण। सैनिक कल्याण विभाग उत्तराखण्ड के तत्वाधान में शहीद सम्मान यात्रा विकास खण्ड भिकियासैंण में शुरू हो गयी है। पूर्व सैनिकों ने शहीद जवानों के आगन की मिट्टी कलश में लेकर यात्रा निकाली। जिसमें ग्रामीणों ने भी भागीदारी की।
सोमवार को विकास खण्ड के मुनियाचौरा गोहाड़ गांव से शहीद सम्मान यात्रा शुरू हुयी। पूर्व सैनिक टीम ने 1965 पाकिस्तान युद्ध में शहीद सैनिक मोहनसिंह के घर की आगन से मिट्टी कलश में लेकर यात्रा शुरू की इसके बाद 1965 में पाकिस्तान युद्ध में शहीद सैनिक प्रयागदत्त ग्राम चौड़ा व शहीद सैनिक लालसिंह ग्राम रिखाड़ी,1989 शांतिसेना श्रीलंका में शहीद नरसिंह ग्राम सिलंग के घरों के आगन से कलश में मिट्टी ली।
इस दौरान शहीदों के परिवारजनों ने नम आखों से गर्वानित होकर कलश में मिट्टी रखी।शहीद सम्मान यात्रा बाजन -बिनायक मोटर मार्ग से होकर भिकियासैंण पहुंची है। जगह जगह लोगों ने कलश पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया। यात्रा अल्मोड़ा, हरिद्वार, देहरादून होते हुये शौर्यस्थल (सैन्यधाम) पहुंचेगी।
इस दौरान पूर्व सैनिक संगठन जिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष आनंदसिंह कड़ाकोटी, मोहन कन्याल, रमेश जोशी, पुष्पादेवी, भीमसिंह, कृपालसिंह, सरलादेवी, हीरासिंह, जानकीदेवी, नंदीदेवी,गंगा, मोहनचंद्र, विपिन खुल्वै, हेमा नेगी, नारायणसिंह, केशरसिंह, हर्षसिंह, सुरेश, भगवती, नंदनसिंह आदि रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com