विधायक तिवारी ने किया लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता का घेराव
अल्मोड़ा विधायक तिवारी ने सैकड़ों कांग्रेसजनों के साथ सड़कों की दुर्दशा पर किया लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता का घेराव,नगर में सड़कों के गड्ढे भरने को दिया दो दिन का अल्टीमेटम
शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा। विधानसभा में सड़कों की दुर्दशा को लेकर विधायक मनोज तिवारी ने आज सैकड़ों कांग्रेस जनों के साथ लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता का कार्यालय में घेराव किया।इस अवसर पर विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि लम्बे समय से अल्मोड़ा विधानसभा सहित नगर क्षेत्र की सड़कें खस्ताहाल हैं परन्तु विभाग आंखें मूंद कर सोया हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य सेक्टर के अन्तर्गत जितनी भी सड़कें स्वीकृत हैं एवं जितनी भी सड़कों में डामरीकरण होना है वे सब कार्य विभाग की लापरवाही के कारण ठन्डे बस्ते में पड़ा हैं।जिस कारण जनता को बेहद कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भयंकर बारिश के कारण जगह जगह सड़कें क्षतिग्रस्त हैं।सड़कों की दीवारें टूटी हैं।जिन जिन भी जगहों पर दीवारों के टूटने से लोगों के आवासीय भवनों को खतरा उत्पन्न हुआ है उन्हें अविलम्ब दुरूस्त कराया जाए।इसके साथ ही नगर क्षेत्र की सड़कों में आधे आधे फिट के गढ्ढे बने हुए हैं जिससे पैदल चलने वाले तथा दुपहिया वाहन चालकों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि दो दिन के भीतर नगर क्षेत्र की सभी सड़कें गढ्ढा मुक्त नहीं की गयी तो वे विभाग के खिलाफ आन्दोलनात्मक रूख अख्तियार करने को बाध्य होंगे।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही विधानसभा में स्वीकृत सड़कों का निर्माण कार्य अथवा डामरीकरण यदि अविलंब प्रारम्भ नहीं किया गया तो विभाग के खिलाफ वे जनता को साथ लेकर लामबद्ध होंगे।उन्होंने आगे कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा की सड़कें गढ्ढों से भरी हुई है तथा लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इन सड़कों से गुजरते हैं फिर भी उन्हें सड़कों की दुर्दशा दिखाई नहीं देती। उन्होंने कहा कि विभाग अपनी कार्यप्रणाली सुधारें।उन्होंने आगे कहा कि विभाग की लापरवाही के कारण जनता को तकलीफ हो इसे वे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। विधायक ने कहा कि रानीधारा की सड़क जो लिंक मार्ग के रूप में कार्य करती है अपने खस्ताहाल में है।इस सड़क में भी टूटी दीवारों एवं डामरीकरण का कार्य अविलम्ब प्रारम्भ कराया जाए।
प्रदर्शन में विधायक तिवारी के साथ नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी,प्रदेश सचिव परितोष जोशी,यूसीडीएफ उपाध्यक्ष दीप सिंह डांगी,जिला उपाध्यक्ष विनोद वैष्णव,सेवादल जिलाध्यक्ष महेन्द्र बिष्ट,पीसीसी सदस्य भूपेन्द्र भोज,जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक,जिला सचिव दीपांशु पाण्डेय,संजय दुर्गापाल,पीसीसी सदस्य हर्ष कनवाल,सुनीता राजपूत,गीता मेहरा,सूरज वाणी,रोहन आर्या,दिनेश पिलख्वाल,सन्तोष कुमार,पंकज जोशी,देवेन्द्र बिष्ट गुड्डू,सभासद सचिन आर्या, देवेन्द्र बिष्ट,जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र बिष्ट,नारायण दत्त पाण्डेय, क्षेत्र पंचायत सदस्य परितोष जोशी,पंकज जोशी,पंकज खम्पा,रितिक राज,कामेश कुमार,जिला पंचायत सदस्य जीवन भण्डारी,विपुल कार्की,नवीन कनवाल,रमेश नेगी सहित सैकड़ों कांग्रेस कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com