रेलवे ट्रैक किनारे कट्टे में मिली महिला की हत्या का खुलासा -शातिर ठेकेदार गिरफ्तार, महिला की हत्या कर झाड़ियों में छुपाया था शव
खटीमा पुलिस ने विवाहिता की हत्या कर शव को प्लास्टिक के कट्टे में भरकर रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में फेंकने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि 1 नवंबर की रात, खटीमा मंडी समिति के पीछे रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियों में एक पीले रंग के कट्टे में महिला का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने शव की शिनाख्त पकड़िया झनकईया निवासी सुनीता उपाध्याय (24) पत्नी आनंद के रूप में की थी। मृतका के पिता प्रेम चंद्र उपाध्याय की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ धारा 103(1), 238(बी) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कई पुलिस टीमों का गठन किया। जांच के दौरान पुलिस ने 400 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आसपास के लोगों से पूछताछ की। फुटेज में मृतका को 30 अक्टूबर को एक ठेकेदार उदयवीर शर्मा के साथ बाइक पर जाते हुए देखा गया। इसके बाद आरोपी ने अपना किराए का मकान खाली कर दिया था।
पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर 9 नवंबर को उदयवीर शर्मा पुत्र खीम चंद शर्मा निवासी ढाकर, थाना खुर्जा, जिला बुलंदशहर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि 30 अक्टूबर को वह सुनीता को अपने कमरे पर ले गया, जहां महिला ने शराब की बदबू के कारण संबंध बनाने से मना कर दिया। इस पर दोनों में विवाद हुआ और पैसे मांगने व झूठा मुकदमा लिखवाने की धमकी देने पर उसने मुंह और नाक दबाकर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी ने अपनी महिला मित्र और एक अन्य परिचित की मदद से शव को पीले कट्टे में भरकर 31 अक्टूबर की दोपहर रेलवे पटरी के पास झाड़ियों में छिपा दिया।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मोटरसाइकिल, कपड़े, और शव से बरामद पर्दा बरामद किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
जांच टीम में खटीमा प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र शाह, झनकईया प्रभारी देवेंद्र गौरव, वरिष्ठ उप निरीक्षक ललित मोहन रावल, उप निरीक्षक अशोक कांडपाल, ललित बिष्ट, विकास कुमार, भूपेंद्र सिंह, पंकज सिंह महर, आरक्षी नवीन खोलिया, कमल पाल, दीपक कुमार, रमेश जीना, ललित वर्मा, साकिर अली, सुनीता, पूजा सहित एसओजी टीम के हेड कांस्टेबल रविंद्र बिष्ट, कांस्टेबल पंकज बिनवाल, नीरज शुक्ला, राजेंद्र कश्यप, भूपेंद्र आर्या आदि शामिल थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

रानीखेत निवासी सेवानिवृत्त शिक्षिका से ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 43 लाख की ठगी