दूध बांटने जा रहे बुजुर्ग की बाइक फिसलने से मौत
हल्द्वानी। दूध बांटने जा रहे एक बुजुर्ग की बाइक फिसलकर गहरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में घायल बुजुर्ग को पहले कोटाबाग ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत के चलते उसे एसटीएच रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। कोटाबाग के तलिया गांव निवासी आनंद राम (61) दूध बांटने का काम करते थे। रविवार सुबह वह कोटाबाग दूध बांटने जा रहे थे। तलिया से कोटाबाग की ओर जाने वाले एक कच्चे रास्ते पर उनकी बाइक अचानक फिसल गई।
बाइक के साथ आनंद राम करीब 12 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरे। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को कोटाबाग सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से उसे एसटीएच रेफर कर दिया गया। यहां घायल को भर्ती कर इलाज शुरू हुआ। पुलिस के मुताबिक एसटीएच में इलाज शुरू होने के करीब एक घंटे बाद आनंद राम की मौत हो गई। शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे और ब्लीडिंग होने की बात भी सामने आई है। मेडिकल चौकी के एसआई मो. आकिल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

हल्द्वानी : नशे में वाहन चलाने वाले दो चालक गिरफ्तार, वाहन सीज
आँचल उत्तराखण्ड का स्वाद, आँचल दूध के साथ” थीम पर साइकिल रेस का आयोजन, इसांत अधिकारी और अवनी दर्याल रहे विजेता
नैनीताल: 19 वर्षीय युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप, युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज