डीएसओ और 11 पूर्ति निरीक्षकों का वेतन रोका

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
Ad
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। भारत सरकार के विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यों में प्रतिभाग न करना नैनीताल जिले के पूर्ति निरीक्षकों को भारी पड़ गया है। जिलाधिकारी के आदेश पर मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी और 11 पूर्ति निरीक्षकों को कारण बताओ नोटिस भेजा है। साथ ही पूर्ति निरीक्षकों के जनवरी माह के वेतन पर भी रोक लगा दी है। सीडीओ अशोक पांडेय ने भेजे नोटिस में कहा है कि देखने में आ रहा है जिले में विकास से संबंधित बैठकों, भ्रमण कार्यक्रमों और वर्तमान में भारत सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में न तो जिला पूर्ति अधिकारी और न ही पूर्ति विभाग के किसी भी कार्मिक द्वारा भाग लिया जा रहा है।

पूर्ति विभाग से संबंधित जन समस्याओं का निस्तारण समय पर न होने के कारण लोगों में आक्रोश भी है। इसका एक उदाहरण बीते दिनों जिलाधिकारी के लाखन मंडी चोरगलिया क्षेत्र में ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम के दौरान देखने को मिला, जहां पूर्ति विभाग को सूचित करने के बाद भी कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं हुआ। इस कारण ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्ति विभाग से संबंधित किसी भी समस्या का निस्तारण नहीं हो पाया। कहा कि जिला पूर्ति विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों की ओर से शासकीय कार्यों में इस प्रकार की कार्यशैली प्रदर्शित करना शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता को दिखाता है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  खनन कार्य में लगे अनफिट वाहनों के रजिस्ट्रेशन होंगे रद्द, तैयारी शुरू


दो पूर्ति निरीक्षकों ने दिया नोटिस का जवाब
जिले में 11 पूर्ति निरीक्षक हैं, जिसमें से दो ने नोटिस का जवाब दे दिया है। सीडीओ ने जिला पूर्ति अधिकारी और पूर्ति निरीक्षकों को तीन दिन के भीतर नोटिस का जवाब देने को कहा था, अन्यथा उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतवानी दी थी। साथ ही डीएम के आदेश पर स्पष्ट कारण न मिलने तक वेतन रोका गया है।
कुमाऊं आयुक्त खाद्य के पास दो अतिरिक्त प्रभार
कुमाऊं आयुक्त खाद्य विपिन कुमार हैं। इनके पास नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के जिला पूर्ति अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी है। यहां पर लंबे समय से जिला पूर्ति अधिकारी का पद खाली चल रहा है। इसके चलते आम जनता की समस्याओं को सुनने वाला तक कोई नहीं मिल रहा है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  101 दरोगाओं और 221 आरक्षियों के अंतर्जनपदीय तबादले -पहाड़ में सालों से नौकरी कर रहे पुलिस कर्मियों को किया मैदान में ट्रांसफर


जिले में विकास संबंधी विभिन्न बैठकों, भ्रमण कार्यक्रमों और भारत सरकार की विकासित भारत संकल्प यात्रा जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में जिला पूर्ति अधिकारी समेत पूर्ति निरीक्षकों द्वारा प्रतिभाग नहीं किया जा रहा है। डीएसओ समेत पूर्ति निरीक्षकों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। इसके अलावा उनका वेतन रोक दिया गया है।  – अशोक पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी, नैनीताल

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119