जेसीबी से टकराकर बाइक सवार की दर्दनाक मौत-

खबर शेयर करें

दिनेशपुर। जेसीबी से टकराकर एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष विनोद जोशी ने बताया कि सोमवार की देर रात को जयनगर नंबर चार निवासी नवीन रस्तोगी पुत्र ओमपाल रस्तोगी (27) रुद्रपुर की ओर से अपनी बाइक संख्या यूके-06 Z- 0877 पर सवार होकर घर लौट रहे थे।

जयनगर तिराहे के पास दिनेशपुर की ओर से आ रही है एक जेसीबी से उसकी बाइक टकरा गई।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे 108 एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मंगलवार को दिन में एसआई दीपा अधिकारी ने रुद्रपुर स्थित पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचकर शव का पंचनामा भरने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष का कहना है कि मृतक फल बेचने का काम करता था। घटना के बाद जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया। बाइक और जेसीबी को कब्जे में ले लिया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जहर खाने से महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119