गंगोलीहाट की जनता दोबारा नहीं भेजती विधानसभा- गंगोलीहाट से जिस पार्टी का विधायक जीता है उसी की सरकार बनती है- इस बार कांग्रेस की बारी है विधानसभा तक पहुंचने की-

खबर शेयर करें

वरिष्ठ पत्रकार हरगोविंद रावल की रिपोर्ट-

 विधानसभा का इतिहास देखें तो इस बार कांग्रेस की बारी है-

गंगोलीहाट। उत्तराखंड राज्य बनने के बाद से गंगोलीहाट विधानसभा की जनता ने चुनाव में अब तक रोचक मतदान किया है । गंगोलीहाट विधानसभा का यह रिकॉर्ड रहा है कि कांग्रेस व भाजपा से कभी भी विधायक रिपीट नहीं हुआ । वही 2002 से लेकर 2017 तक एक बार कांग्रेस तो दूसरी बार भाजपा बिजई हुई है । बताते चलें कि 2002 में कांग्रेस के नारायण राम ने भाजपा के जोगाराम टम्टा को मात दी थी और तब कांग्रेस के एनडी तिवारी की सरकार बनी थी, वही 2007 में भाजपा के जोगाराम टम्टा ने कांग्रेस के नारायण राम को चुनाव में मात दी थी तब भाजपा के भुवन चंद्र खंडूरी मुख्यमंत्री बने थे।

वही 2012 चुनाव में कांग्रेस के नारायण राम ने भाजपा की गीता ठाकुर को मात दी थी अब कांग्रेस के विजय बहुगुणा मुख्यमंत्री बने थे। वही 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की मीना गंगोला ने कांग्रेस के नारायण राम आर्य को पराजित किया था और भाजपा के त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री बने । बताते चलें कि उत्तराखंड राज्य बनने के बाद जिस भी पार्टी का प्रत्याशी गंगोलीहाट से चुनाव जीतने में सफल हुआ उसी पार्टी की सरकार अब तक बनी है। वही कांग्रेस या भाजपा से अब तक कोई भी प्रत्याशी लगातार दूसरी बार चुनाव नहीं जीता है। कुल मिलाकर गंगोलीहाट विधानसभा की जनता किसी भी प्रत्याशी को एक ही बार मौका देती है।यदि उत्तराखंड राज्य बनने से लेकर अब तक विधानसभा का इतिहास देखें तो इस बार कांग्रेस की बारी है ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119