बर्षो पुरानी पुल की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र वासियों ने जताया विधायक का आभार-

खबर शेयर करें

एसआर चंद्रा

भिकियासैंण। स्याल्दे विकास खण्ड मुख्यालय के पास कैहैडगांव जाने हेतु
बिनोद नदी पर लम्बे समय से पुल की मांग क्षेत्रवासी लगातार करते आ रहे थे।
पूर्व बिधायक सुरेन्द्र सिंह जीना भी इस पुल को स्वीकृत कराने हेतु काफी लम्बे समय से बहुतअधिक प्रयासरत रहे। उत्तराखंड बनने के बाद से ही इस क्षेत्र के लोग व प्रतिनिधि इस पुल के निर्माण की लगातार मांग करते रहे हैं,आलम यह था कि बरसात में नदी का जल स्तर अधिक होने के कारण कैहडगांव, नौ गांव,गुनसीडा तामाढौन छानी, के अलावा छियाणी,पैठाना, जसपुर,तिमली भाकुडा,व सियानगर,सहित दर्जनों गांव के लोगों को नदी पार करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  देर सायं भवाली में अनियंत्रित स्कूटी सड़क में गिरी, -एक की मौत दूसरा गंभीर घायल

इसी बर्षात में एक 50 बर्षीय ब्यक्ति कि नदी पार परतें समय बह जाने से मौत भी हो गई थी।
जिस कारण पुल निर्माण की मांग जोर पकडने लगी थी
लेकिन उत्तराखंड सरकार द्वारा
2 नवम्बर को इस पुल के निर्माण के लिए 11करोड 29 लाख 73 हजार रू की प्रशाशनिक व बित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। जिससे क्षेत्र वासियों में खुसी की लहर है तथा इस पुल को स्वीकृति दिलाने के लिए
क्षेत्रीय विधायक महेश जीना व मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का आभार जताया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  65 साल के बुजुर्ग दरिंदे ने दो साल की बच्ची से किया दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

जिसमें ग्राम प्रधान इंन्दू देबी,भाजपा मंण्डल अध्यक्ष पूरन रजवार,ह्रदेश मैहरा,क्षेत्र पंचायत सदस्य जसवंन्त सिंह,चंन्दन मनराल,करन सिंह,सूरज मैहरा,दर्शन जोशी,कुंन्दन लाल,प्रेम गिरी गोस्वामी, राधारमण उप्रेती,हरीश बिष्ट,मोहन सिंह मनराल,भूपाल नेगी,दीप चंन्द जोशी,कृपाल दत्त, आदि ने पुल स्वीकृत होने पर खुशी जाहिर की है तथा विधायक महेश जीना का सभी लोगों नेआभार जताया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119