उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा पर पुलिस और एसओजी टीम ने अवैध असलहों का जखीरा पकड़ा, मध्य प्रदेश से लाकर बेचने का करता था काम

खबर शेयर करें

गदरपुर। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा पर पुलिस और एसओजी टीम ने अवैध असलहों के साथ एक व्यक्ति को धर दबोचने में सफलता हासिल की। पकड़ा गया व्यक्ति रुद्रपुर क्षेत्र का रहने वाला है, जो मध्य प्रदेश से अवैध असलहे लाकर बेचने का कार्य करता था।

एसएसपी ने टीम को दो हज़ार रुपये  इनाम देने की घोषणा की है। मंगलवार  को थाना गदरपुर में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पत्रकारों के साथ वार्ता की। उन्होंने बताया सोमवार की रात्रि करीब नौ बजे मुखबिर से मिली सूचना पर थाना अध्यक्ष भुवन चंद जोशी और एसओजी के एसआई मनोज धोनी के नेतृत्व में टीम ने रतनपुरा बार्डर से करीब 150 मीटर पीछे कंधे पर काले रंग का बैग और सफेद रंग का कट्टा पकड़े संदिग्ध हालत में खड़े एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका। पुलिस ने 

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पढ़ाई करने को कहा तो नाराज दसवीं की छात्रा फंदे में लटकी

पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछा। उसने अपना नाम किशनपाल निवासी वार्ड नंबर पांच खेड़ा, रुद्रपुर बताया। पुलिसकर्मियों ने उसकी तलाशी ली तो उसकी पेंट की कमर में घुसी एक .32 बोर की फैक्ट्री मेड पिस्टल बरामद हुई। पुलिस के पूछने पर कृष्णपाल पिस्टल के बारे में सही जानकारी नहीं दे पाया।  पुलिस ने जब सफेद रंग के कट्टे को खोलकर देखा तो उसमें .32 बोर के दो फैक्ट्री मेड पिस्टल, .32 बोर के पांच कारतूस, 12 बोर की एक पोनिया बंदूक और 12 बोर के पांच कारतूस,  315 बोर के सात तमंचे और सात कारतूस मिले। पूछताछ में किशनपाल ने बताया कि 

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बिग ब्रेकिंग...किच्छा में ग्राम प्रधान के भतीजे की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

आगामी लोकसभा चुनाव के चलते वह अवैध असलहों को मध्य प्रदेश के मुरैना से खरीदकर लाया था। उसकी मंशा अवैध असलहों को उधम सिंह नगर और उत्तराखंड के अन्य जिलों में जाकर बेचने की थी। एसएससी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि किशनपाल के खिलाफ 3/25 आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया है और

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  एनएच 309 पर दर्दनाक हादसा -बोलेरो की भिड़ंत से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत

उसके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा जा रही है। उन्होंने पुलिस टीम को दो हजार रुपए का इनाम देने की भी घोषणा की। अवैध असलहों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में एसआई गणेश दत्त भट्ट, हेड कांस्टेबल भुवन पांडे, सिपाही इरशादुल्ला, दर्शन सिंह, दीपक जोशी, ललित कुमार, भूपेंद्र सिंह, नीरज भोज एवं राजेंद्र खरवार शामिल थे। पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह भी मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119