गंगोलीहाट का पोस्ट ऑफिस लाइन बना जामनगर-

खबर शेयर करें


रसूखदार लोगों की सामग्री पड़ी रहती है सड़क पर-
प्राइवेट वाहन चालक हुए निरंकुश-
थाना पुलिस खानापूर्ति के लिए आती है पोस्टऑफिस लाइन-
स्कूल के बच्चों का चलना हुआ दूभर-

हरगोविंद रावल
गंगोलीहाट की मुख्य बाजारों में से एक पोस्ट ऑफिस लाइन जहां भीड़ भाड़ बहुत अधिक रहती है वहां दिन भर थाना पुलिस के निकम्मापन के कारण स्कूली बच्चों सहित महिलाओं तथा आम जनता को दिन भर घंटो जाम का सामना करना पड़ता है । बताते चलें कि पोस्टऑफिस लाइन में मुख्य डाकघर, ग्रामीण बैंक, जेबीएसजी इंटर कॉलेज ,सरस्वती शिशु मंदिर, प्रसिद्ध मां चामुंडा मंदिर , छीमाल देवी मंदिर बेलपट्टी का टैक्सी स्टैंड सहित बेल पट्टी के आधी आबादी को जाने वाली उक्त सड़क में पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था शून्य है । पोस्ट ऑफिस लाइन की सड़क में भवन निर्माण सामग्री का जगह जगह जमावड़ा है तो प्राइवेट वाहन चालकों की फुल दादागिरी चलती है इस रोड में और जमकर मनमानी करते हैं । वहीं इस सड़क में दुकानदारों ने सामान रोड तक फैला रखा है लेकिन कुछ रसूखदार लोगों के कारण सड़क पर भवन सामग्री भी पड़ी रहती है तो वही उनके वाहन भी दिन भर सड़क में ही खड़े रहते हैं।

पोस्ट ऑफिस लाईन के व्यापारी खुशदेव कार्की कहते हैं कि इस रोड में कभी सुबह 9बजे से सायं 4 बजे तक नो एंट्री रहती थी जो आज खुलेआम दिन भर बाजार को वाहन आते जाते रहते हैं । इधर पोस्ट ऑफिस लाईन के होटल व्यवसाई प्रमोद पंत कहते हैं की जब तक थाना पुलिस के सिपाही दिन भर उक्त रोड में मौजूद नहीं रहेंगे तब तक यहां जाम लगते रहेगा । इधर पोस्ट ऑफिस लाईन के किराना व्यापारी महेश चंद्र कहते हैं कि यदि उक्त सड़क से प्राइवेट वाहन हटा दिये जाए और टैक्सी स्टैंड की नियत जगह निर्धारित की जय तो जाम से राहत मिल सकती है । यदि जल्दी ह पोस्टऑफिस लाइन में लगने वाले जाम पर थाना पुलिस ने ध्यान नहीं दिया तो निश्चित ही कभी इस लाइन में बड़ी दुर्घटना हो सकती है जिसकी जिम्मेदारी थाना पुलिस की होगी । बताते चले की इस रोड में गंगोलीहाट का नगर पंचायत का ऑफिस भी मौजूद है । वही पोस्ट ऑफिस लाइन के व्यापारियों में पुलिस के खिलाफ खाशा रोश व्याप्त हैं । अब देखना यह होगा कि गंगोलीहाट थाना पुलिस कब तक जागती है तभी पोस्टऑफिस लाइन के जाम से आम लोग निजात पा सकते हैं ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119