आगामी 3 मई से डोल आश्रम का वार्षिक उत्सव की तैयारियां जोरों पर आश्रम मे विभिन्न कार्यक्रम का आगाज-

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी

अल्मोड़ा। जनपद के लमगड़ा ब्लॉक में स्थित श्री कल्याणिका हिमालयन देवस्थान न्यास कनरा डोल आश्रम के मुख्य संस्थापक महाराज कल्याण दास ने आश्रम में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो सालों से वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन औपचारिक रूप से किया जा रहा था। लेकिन इस बार वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को भव्य तरीके से मनाया जाएगा। जो आगामी तीन मई अक्षय तृतीया से सोलह मई बुद्ध पूर्णिमा तक चलेगा। जिसमें जागरण, कथावाचक अतुल कृष्ण द्वारा भागवत कथा व राम जन्म भूमि न्यास ट्रस्ट के महासचिव गोविंद देव गिरि महाराज द्वारा हनुमान कवच का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए काशी, मथुरा समेत देश के नामचीन सिद्धपीठों के साधु संत और प्रकांड विद्वान इसमें हिस्सा लेंगे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बाइक के सामने कुत्ता आने से छात्र समेत दो की मौत

यह कार्यक्रम आगामी 16 मई तक चलेंगे। कल्याणदास महाराज ने बताया कि अक्षय तृतीय से बुद्ध पूर्णिमा तक माँ राज राजेश्वरी की विशेष पूजा व अभिषेक का आयोजन किया जाएगा। जिसको काशी के प्रकांड विद्वान । के अलावा आगामी 13 मई से 16 मई तक यहाँ कुमाऊं की संस्कृति से लबरेज विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। है।
पत्रकार वार्ता में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, आश्रम के स्वामी विश्वैसराय महाराज दीवान सतवाल चंदन बोरा नवल सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119