लालकुआं में बन रहे त्रिकोणीय मुकाबले के आसार- कांग्रेस व भाजपा के चुनौती बने चौहान-
लालकुआं। निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान का प्रचार अभियान पूरे शबाब पर है। धुआंधार बैटिंग कर रहे पवन चौहान भाजपा तथा कांग्रेस दोनों के लिए चुनौती बने हुए हैं। अब तक भाजपा तथा कांग्रेस में सीधा मुकाबला होने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन पवन चौहान का अभियान जिस रफ्तार से तेजी पकड़ता जा रहा है, उससे मुकाबला त्रिकोणीय बन चुका है। पवन चौहान के समर्थकों की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ रही है। चौहान के अपने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के कार्यकाल में किए गए विकास कार्य उन्हें लाभ दिला रहे हैं।
इसके अलावा सिडकुल समेत तमाम अन्य इकाइयों में युवाओं को रोजगार दिलाने से भी पवन चौहान का कद काफी हद तक बढ़ रहा है। अधिकांश लोगों का कहना है कि पवन चौहान एक ऐसे नेता है जो हमेशा लोगों के सुख-दुख में खड़े रहते हैं लोग उनसे कभी भी किसी भी समय मिल सकते हैं और वह लोगों की मदद के लिए हर संभव सदैव तत्पर रहते हैं। कुल मिलाकर बारह हजार के आसपास मतदाता वाली लालकुआं वीआईपी सीट पवन चौहान के रफ्तार पकड़ने से दिलचस्प बन चुकी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com