जल संस्थान में बीस -पच्चीस वर्षो से कार्य कर रहे पीटीसी मजदूर गुजर -बसर करने को हुए मजबूर-
एस आर चंद्रा
भिकियासैंण। जल संस्थान में पिछले लगभग बीस -पच्चीस वर्षो से कार्य कर रहे पीटीसी मजदूरों को आज भी मात्र छब्बीस सौ पचास रूपये मे अपनी गुजर बसर करने को सरकार ने मजबूर कर दिया है, उनके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। इसी क्रम में पीटीसी जलसंस्थान कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री व पेयजल मंत्री उत्तराखंड सरकार के नाम उपजिलाधिकारी भिकियासैंण को विगत दिवस एक ज्ञापन प्रेषित किया है।
ज्ञापन में स्पष्ट किया है कि आज सरकार के द्वारा मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी दो सौ पांच रूपये निर्धारित की है, लेकिन हमें बीस -पच्चीस वर्षों से छब्बीस सौ पचास रूपये ही प्रति माह दिये जा रहे है, जो न्याय संगत नही है, आज के महंगाई के दौर में ऊँट के मुँह में जीरा शाबित है। उन्होने सरकार से मांग की है कि कम से कम निर्धारित मजदूरी दी जाय, जिससे बच्चों का भरण पोषण हो सके। ज्ञापन सौपने वालों में आनन्द सिंह, भूवन चन्द्र, चन्दन सिंह, अम्बाराम, चन्द्र शेखर, संजय सिंह, फकीर राम, दिनेश चन्द्र, नीमा देबी, देबी दत्त, सुरेन्द्र सिंह, नन्दन सिंह आदि लोग है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com