07 से 20 अप्रैल तक प्रत्येक विकासखंड में लगेगा भर्ती मेला-

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा 29 मार्च । क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी भगवती धर्मशक्तू ने बताया कि जनपद अल्मोड़ा के समस्त बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए एसआईएस इण्डिया लिमीटेड देहरादून की ओर से सुरक्षा जवान और सुपरवाईजर की भर्ती विकासखंड स्तर पर कैम्प लगाकर की जाएगी। जिसके लिए पुरूष अभ्यर्थी पात्र होगे। साथ ही उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी की आयु 21 से 35 वर्ष, ऊचाई 168-170 सेमी तथा शैक्षिक योग्यता 10वीं व 12वीं पास होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षिक योग्यता के समस्त मूल प्रमाण पत्र व छाया प्रतियॉ लाना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए कोई भी मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

उन्होंने बताया कि रोजगार भर्ती मेला 07 अप्रैल से शुरू होकर 20 अप्रैल 2022 तक चलेगा। 7 अप्रैल को हवालबाग, 08 अपै्रल को द्वाराहाट, 09 अप्रैल को चौखुटिया, 11 अप्रैल को भिकियासैंण, 12 अप्रैल को सल्ट, 13 को स्याल्दे, 15 को ताड़ीखेत, 16 को ताकुला, 18 को धौलादेवी, 19 को भैसियाछाना व 20 अप्रैल को लमगड़ा में प्रातः 10ः30 खंड विकास कार्यालय में संपन्न कराए जाएगें। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी हेतु 9917529293, 7456026599 व 8318020726 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बिग ब्रेकिंग...सड़क किनारे खड़ी कार में मिला महिला-पुरूष का शव, कार में मृत अवस्था में बैठे मिले
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119