सहायक कृषि अधिकारी आशीष रिखाड़ी की नियुक्ति पर क्षेत्रवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त-

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैंण | यहाँ प्रथम नियुक्ति पर आये युवा सहायक कृषि अधिकारी आशीष रिखाड़ी की नियुक्ति पर क्षेत्रवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की,और शुभ कामनाएं दी |
दरअसल आशीष रिखाड़ी मूल रूप से इसी क्षेत्र के निवासी हैं,और अपनी पहली नियुक्ति सहायक कृषि अधिकारी के पद पर इसी भिकियासैंण में विगत दिवस पद भार संभाल लिया है। यहीं नियुक्ति होने से क्षेत्र के लोगों में प्रसन्नता है |

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  तेज रफ्तार कार ने एक बीए के छात्र को कुचला - आर्मी की कर रहा था तैयारी


अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण तहसील में ग्राम रिखाड़ के रहने वाले आशीष रिखाड़ी के पिता गोपाल दत्त रिखाड़ी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में अधिकारी हैं माता कमला देवी गृहणी हैं एक बहिन मीना रिखाडी़ अभी बीएड देहरादून से कर रही है | इन्होंने बचपन की पांचवी तक की शिक्षा यहाँ के सनराइज कॉन्वेंट स्कूल से ली है, और उसके बाद वह नवोदय विद्यालय चौनलिया चले गए,आठवीं तक वहां पढाई करके नौवीं से बीएससी तक देहरादून में तथा एम्एससी कृषि विश्व विद्यालय पन्त नगर से करके कृषि विभाग भिकियासैंण में सहायक कृषि अधिकारी बने हैं |

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नाबालिग के फरार होने के बाद जेल जाने से बचने के लिए सात लाख रुपये में समझौता करने का मामला तूल पकड़ा, फिर...

उनकी नियुक्ति पर क्षेत्र के पंतजली भारत स्वाभिमान के जिला अध्यक्ष शंकर फुलारा,प्रधानाचार्य अनिल मिश्रा, प्रयाग शर्मा, ख्याली दत्त शर्मा, डा0 केवल जोशी, बसन्त चौधरी, डा0 पूरन रावत, निर्मला शर्मा, राधा चन्द्रा, धनीराम टम्टा, गोपाल राम, महिपाल बिष्ट, आनन्द पधान, दीपक बिष्ट, राजेन्द्र बिष्ट,बालम सिंह मेहरा, गिरधर नेगी, आदि लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119