स्काउट गाइड ने विश्व जल दिवस पर दिया जल संरक्षण का संदेश-

खबर शेयर करें

योगेश, योग्यता, मीनाक्षी, करिश्मा, वैशाली, राहुल, हर्षित व मयंक रहे विजेता-

हल्दूचौड़(नैनीताल)

विश्व जल दिवस के अवसर पर इनोवेटिव स्काउट एवं गाइड ग्रुप द्वारा सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स के 17 वैश्विक लक्ष्य पर दो दिवसीय जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम संयोजक डॉo हिमांशु पांडे ने इस दौरान स्काउट गाइड को एसडीजी के बारे में विस्तार से बताते हुए संधारणिय विकास में अपने योगदान पर बल दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बादल फटने से मोहान रामनगर क्षेत्र की सड़कें नदी में तब्दील, जहां-तहां फंसे लोग

इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा जल संरक्षण पर स्लोगन एवं पोस्टर के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ शिक्षक सी के त्रिपाठी जी ने कहा कि इस प्रयास से यदि किसी एक व्यक्ति में भी कुछ करने का हौसला पैदा हो सका तो वही पर्याप्त है। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश पांडे, शोभा बिष्ट, जया भट्ट आदि द्वारा योगदान दिया गया।

जल संरक्षण पर आयोजित पोस्टर निर्माण के जूनियर स्काउट वर्ग में योगेश, धीरज, राहुल तथा गाइड वर्ग में योग्यता, शीला, प्रीति ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि सीनियर गाइड वर्ग की पोस्टर प्रतियोगिता में वैशाली आर्या, प्रियंका जोशी, वैशाली जोशी ने एवं सीनियर स्काउट वर्ग के पोस्टर में मयंक, हर्षित, अजय विजेता रहे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जूते-चप्पल की माला पहनकर दंपति पहुंचा कलेक्ट्रेट, नर्स हत्याकांड को लेकर ज्ञापन सौंपा

स्लोगन प्रतियोगिता के जूनियर गाइड वर्ग में मीनाक्षी मिश्रा, योग्यता जोशी एवं शिवानी मौर्य ने स्थान प्राप्त किया। जबकि जूनियर स्लोगन स्काउट वर्ग में राहुल, धीरज, उत्कर्ष विजेता रहे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महिलाओं की सुरक्षा और चिंता के दिखावटी ढोल पीटने वाली सरकार की कथनी और करनी में फर्क : खष्टी

स्लोगन प्रतियोगिता के सीनियर गाइड वर्ग में करिश्मा बिष्ट, नीतू और अंजलि तथा सीनियर गाइड वर्ग के स्लोगन में हर्षित, विशाल और ललित ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण पर विप्रो अर्थियन चैलेंज के विजेताओं अंश सक्सेना, लक्की भट्ट सहित सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119