स्काउट गाइड का तीन दिवसीय सोपान शिविर का समापन

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैण। (अल्मोडा।) उत्तराखण्ड भारत स्काउट गाइड तीन दिवसीय द्वितीय सोपान शिविर का समापन आज सांस्कृतिक कार्यक्रमों और अंततः राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ । शिविर में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में बालादत्त शर्मा और ललित मोहन जोशी ने स्काउट गाइड का स्काउट गाइड नियम,प्रतिज्ञा, सिद्धांत , स्काउट गाइड का इतिहास ,सैल्यूट, बाँया हाथ मिलाना , प्राथमिक चिकित्सा , दिशाओं का ज्ञान , खोज के चिन्ह , प्रतिदिन भलाई के कार्य , अनेक गाँठे , टैन्ट- पिच , पेनियरिंग ,बी पी सिक्स ध्वज शिष्टाचार, विभिन्न ध्वजों की जानकारी आदि विषय में बताया। शिविर में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज , राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज भिकियासैंण, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थापला के कुल 49 गाइड और 42 स्काउट्स ने प्रतिभाग किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नाबालिक किशोरियों का लापता होने का सिलसिला जारी, दो सगी बहनें लापता

इस अवसर पर श्रीमती प्रेमलता और मनोज मोहन ने सहयोग किया। समापन अवसर पर बी आर भारती और प्रधानाचार्य शेर सिंह ने स्काउट गाइड को सम्बोधित करते हुए देश और समाज में स्काउट गाइड की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। ब्लॉक सचिव बी0 डी0 शर्मा ने देश के अच्छे नागरिक के रूप में स्काउट गाइड को विशेष पहचान बनाते हुए स्काउट नियम को दैनिक जीवन में प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया,और उन्होंने वर्तमान समय में छात्र – छात्राओं में अनुशासन और भाई चारे की भावना को बढ़ाने के लिए स्काउट/गाइड शिक्षा को अनिवार्य किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया साथ ही स्काउट गाइड के लिए तृतीय सोपान , राज्यपुरस्कार और राष्ट्रपति पुरस्कार शिविरों में प्रतिभागिता और इन शिविरों का महत्व के बारे में विस्तार से बताया । बी0आर0 भारती ने जीवन में अनुशासन और परिश्रमपूर्वक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्काउट गाइड शिक्षा को बहुत उपयोगी बताया। ब्लॉक काउंसलर प्रताप सिंह बिष्ट ने स्काउट गाइड के नियम विश्वसनीयता , वफादारी, मित्रता,विनम्रता , प्रकृति-प्रेम -पर्यावरण संरक्षण , अनुशासनशीलता , साहस , मितव्ययिता और आचरण की शुद्धता को जीवन के लिए उपयोगी बताया। ब्लॉक सचिव बी0 डी0 शर्मा ने बताया कि ब्लॉक भिकियासैंण में 2 सितम्बर से 11 सितम्बर तक रा0इ0का0चौनलिया , पन्तस्थली , विनायक , नौला और इण्टर कॉलेज बासोट और अटल उ0 रा0इ0का0 भिकियासैंण के कुल 6 शिविरों में कुल 564 स्काउट गाइड ने भाग लिया।राजीव गांधी नवोदय विद्यालय चौनलिया और रा0इ0 का0तकुल्टी में अभी शिविर आयोजित होने शेष हैं । छात्रहित में सभी विद्यालयोँ में स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन का होना अनिवार्य है। इसलिए राजकीय इंटर कॉलेज चौखुटिया में स्काउटमास्टर / गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स शिविर आगामी 26 सितम्बर से प्रस्तावित है। जिसमें सभी विद्यालयोँ के स्काउट गाइड अप्रशिक्षित प्रभारियों को प्रतिभागिता अनिवार्य रूप से होनी चाहिए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119