अनिश्चितकालीन अनशन का दूसरा दिन-हॉटमिक्स प्लांट को हटाने के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना-
एस आर चंद्रा
भिकियासैंण। अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट विधान सभा के रामघाट (मांसी)रामगंगा तट के पास बने हॉट मिक्स प्लांट को हटाने के विरोध में पत्रकार कुंदन का अनिश्चित कालीन अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा, उन्होंने बताया कि थापला गांव के जमीन पर जबसे हॉट मिक्स प्लांट बना है तभी से इसके आसपास के गांव में प्रदूषण ही प्रदूषण फैल रहा है, कह सकते हैं कि आसपास के सभी गांव प़दूषण की चपेट में है ।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि सुबह तड़के ही प्लांट से धुआँ ही धुआँ हमारे घरों में आने लगता है यह दमघोटू धुआँ सीधे पहाड़ों पर बसे गांव की ओर रुख करता है इससे बुजुर्गों में दमा,अस्थमा और टीबी जैसी भयानक बीमारियों को फैलने का खतरा बना हुआ है । अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे पत्रकार ने कहा कि उन्होंने बीते एक वर्ष से लगातार समाचार पत्र और चैनल के माध्यम से खबरें प्रकाशित की हैं, जिसमें उन्होनें बताया कि थापला गांव के पास चल रहे हॉटमिक्स प्लांट में से काफी धुआँ निकल रहा है जिसकी वजह से बीमारी फैलने का अंदेशा है लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने फिर लिखित रूप में भी शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने उत्तराखंड सरकार और केंद्र सरकार को लिखित शिकायत भेजी परंतु कोई ठोस कार्रवाई न होने पर मजबूरन अनशन पर बैठना पड़ा, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड सरकार में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है, सरकार की मिलीभगत से ही आबादी क्षेत्र में हॉट मिक्स प्लांट बनाया गया है,जो कोरोना काल में और भी बीमारी का घर बना है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com