विष्णु पुराण के सातवें दिन भगवान की द्वारिका लीला का वृत्तांत सुनाया-
शुक्रवार को पुराण का महात्म्य- पूर्णाहुति व महाभंडारा होगा-
मां कोटगाड़ी व रावल भजन गायकों ने कीर्तन में समा बांधा-
देर रात तक महिला एवं पुरुष भजन में शामिल रहे-
हरगोविंद रावल
विश्व प्रसिद्ध हाटकाली मंदिर में विष्णु पुराण ज्ञान यज्ञ के सातवें दिन मंदिर के पुरोहित पंकज पंत ने मां महाकाली का यजमान बिरेंद्र रावल व उनकी धर्मपत्नी गीता रावल ने विधि विधान से मां की पूजा अर्चना की । वही व्यास मनोज जोशी शास्त्री ने गुरुवार को कथा प्रवचन में जरासंध का श्री कृष्ण द्वारा वध, उसके बाद श्री कृष्ण व रुक्मणी का विवाह तथा श्री कृष्ण की द्वारिका लीला का मनमोहक वर्णन किया जिसे सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष वह बुजुर्ग शामिल रहे ।
उक्त विष्णु पुराण समस्त रावल गांव के निवासियों के द्वारा आयोजित किया गया है । शुक्रवार को पारायण के दौरान श्री विष्णु पुराण महात्म्य का वर्णन होगा उसके बाद पूर्णाहुति होगी और अंत में महा भंडारे का आयोजन होगा । वही रावल गांव के लोगो ने समस्त क्षेत्र वासियों को महाभंडारे में शामिल होकर प्रसादी ग्रहण करने की विनती की है । विष्णु पुराण यज्ञ में रोज शाम को भंडारे का आयोजन किया जा रहा है और शायं 5 बजे से देर रात्रि तक भजनों का आयोजन किया जा रहा है । विष्णु पुराण के छटी रात्रि को रावल भजन गायकों तथा कोर्टगाड़ी के भजन कीर्तन गायकों ने रात भर भजन गाकर मां के प्रांगण को भक्तिमय बना दिया जिसमे क्षेत्र के सैकड़ों महिला, पुरुष व बुजुर्ग भक्तो ने पूरी रात्रि भजनों का आनंद लिया ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com