हाटकाली रामलीला में किया कुम्भकरण का वध

Ad
खबर शेयर करें

हरगोविंद रावल

गंगोलीहाट। महाकाली मंदिर में चल रहे रामलीला नाटक मंचन मैं विगत रात्रि लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध, लक्ष्मण शक्ति ,हनुमान सुषेण वैद्य संवाद, रावण कालनेमी संवाद ,हनुमान कालनेमी संवाद, हनुमान भरत संवाद, राम लक्ष्मण संवाद ,राक्षसों द्वारा कुंभकरण को जगाना, कुंभकरण रावण संवाद ,कुंभकरण विभीषण संवाद, राम द्वारा कुंभकरण का वध किए जाने तक के दृश्य का मंचन किया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  युवती के मंगेतर को आपत्तिजनक फोटो भेजकर सगाई तुड़वाई, मुकदमा दर्ज

कुंभकरण वध से पूर्व मां महाकाली की सीन का भव्य मंचन युवाओं द्वारा किया गया मंचन के दौरान रावल गांव की बालिकाओं द्वारा भक्ति पर आधारित मनमोहक प्रस्तुति दी गई|

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  स्मैक की डिलीवरी करने आ रहे तस्कर को एसओजी और पुलिस ने धर दबोचा -साढ़े तीन लाख से अधिक कीमत की स्मैक बरामद

कमेटी के अध्यक्ष हेमराज रावल ने मंचन में सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया कल ऐतिहासिक जाह्वी नोले के पास भरत मिलन का आयोजन किया जाएगा इससे पूर्व रामलीला कमेटी एवं स्कूली छात्र छात्राओं व स्थानीय जनता द्वारा नगर में भव्य झांकी निकाली जाएगी

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119