पार्टी में गया था जवान का परिवार, चोरों ने खंगाला घर
हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में सेना के जवान के घर से चोरों ने नगदी और जेवरात उड़ा लिए। घटना तब हुई जब जवान और उसका परिवार रिश्तेदारी में बर्थडे पार्टी में गया था। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। भगवानपुर बसुंधरा बिहार निवासी युवक ने मुखानी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह भारतीय सेना में कार्यरत है।
छह जनवरी को वह अपने परिवार के साथ बुआ के घर पर जन्मदिन समारोह में गया हुआ था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने दरवाजे के ताले तोड़ घर के भीतर रखी अलमीरा से एक-एक तोले की सोने की अंगूठी, चांदी के पाजेब, बिच्छुवे, 300 ग्राम चांदी के आभूषण के अलावा दस हजार रुपये की नगदी चोरी कर ली। इसके अलावा सेना का पहचान पत्र भी गुम हो गया। पीड़ित सेना के जवान ने पुलिस को मामले में तहरीर सौंपी है। एसओ मुखानी विजय मेहता ने बताया कि मामले में अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी की मदद से चोरी के आरोपी को खोजा जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com