राज्य आंदोलन में सक्रिय, मानकों में खरा उतरने के बाद भी नहीं बन पाए राज्य आन्दोलनकारी-

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल की रिपोर्ट-

गंगोलीहाट के राज्य आंदोलनकारी मानकों पर खरा उतरने के बावजूद नहीं बन पाए राज्य आंदोलनकारी ।
गंगोलीहाट के 17 राज्य आंदोलनकारी कई वर्षों से राज्य आंदोलनकारी का दर्जा दिए जाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं । सरकार की ओर से बनाए गए राज्य आंदोलनकारी मानकों पर गंगोलीहाट के 17 आंदोलनकारी खरा उतरने के बावजूद अब तक राज्य आंदोलनकारी का सम्मान प्राप्त नहीं कर पाए । राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा है कि उनको अति शीघ्र राज्य आंदोलनकारी का दर्जा दिया जाए ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पुलिस ने मुठभेड़ में बरेली के दो चेन स्नैचर दबोचे

ज्ञापन में शामिल राज्य आंदोलनकारियों में रणजीत सिंह बोहरा, प्यारेलाल साह , मुकेश रावल, दिनेश बिष्ट, कमला धानिक , भगवत लाल शाह सहित सभी 17 राज्य आंदोलनकारी शामिल है। राज्य आंदोलनकारियो का कहना है राज्य आंदोलन के दौरान गंगोलीहाट के 18 लोगों पर फौजदारी का मुकदमा न्यायालय में दर्ज हुआ था इनमें से एकमात्र राज्य आंदोलनकारी श्यामाचरण उप्रेती को अब तक राज्य आंदोलनकारी का दर्जा सरकार ने दिया है और शेष 17 राज्य आंदोलनकारियों को अब तक राज्य आंदोलनकारी का दर्जा नहीं मिल पाया। राज्य आंदोलनकारियों का कहना है कि कई बार जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को गुहार लगा चुके हैं उसके बावजूद भी सरकार ने अब तक उनकी गुहार नहीं सुनी । वही राज्य आंदोलनकारियों ने ज्ञापन में कहा है कि उन्हें अतिशीघ्र राज्य आंदोलनकारी घोषित किया जाए ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119