हसकोटी पांडव लीला में गैंडा वध का हुआ मंचन

खबर शेयर करें

रिपोर्ट केशर सिंह नेगी

थराली चमोली। नारायणबगड़ प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव हसकोटी में पांडव लीला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शनिवार को पांचवें दिन गैडा वध की लीला का मंचन किया गया इस अवसर पर भारी संख्या में क्षेत्र के पांडव भक्त मौजूद थे विगत 20 नवंबर से हसकोटी गांव आयोजित पांडव लीला में शनिवार को क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा व जिला पंचायत सदस्य भागीरथी देवी ने अपने संबोधन में कहा कि यह लीला हमारी संस्कृति की पहचान है जो हमें आपस में मिलन कराते हैं यह हमारी परंपरा और संस्कृति है इसे बचाए रखना हमारा धर्म नहीं कर्तव्य बनता है वहीं मेले में ब्यास राजेंद्र सिंह बिष्ट व गंगा देवी द्वारा गंधर्व विद्या के माध्यम से पांडव पशवो अवतरित किया दास कामाराम व सुजानी राम ने ढोल वादन से पांडव पशवो को अवतरित कर पांडव नृत्य का मंचन किया गया पांडवों द्वारा क्षेत्र की खुशहाली के लिए सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया इस अवसर पर मेला समिति द्वारा सभी अतिथियों का बैज अलंकरण कर भव्य स्वागत किया गया मौके पर अर्जुन पांडवों द्वारा गेंडे का वध किया गया इसी के साथ पांचवें दिन के पांडव लीला का समापन हुआ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  लावारिस घूमते पशु बन रहे हादसों का कारण, -पशुओं ने बरेली रोड हाईवे को बना लिया अपना आशियाना, -जनप्रतिनिधि मौन  

इस मौके पांडव लीला समिति के अध्यक्ष दर्शन सिंह मनेषा पुजारी लक्ष्मी प्रसाद चंदोला जिला पंचायत सदस्य भागीरथी रावत। देवी जोशी सभासद नंदू बहुगुणा डॉ हरपाल सिंह नेगी ग्राम प्रधान नलिनी देवी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पितांबर चंदोला आशा मनेषा करण सिंह रावत देवराज रावत रामानंद भट्ट नंदू चंदोला देवी सती कुलदीप बिष्ट सहित सैकड़ों पांडव भक्त मौजूद मौके पर गैंडा निर्माण करने वाले कलाकार त्रिलोक सिंह का लोगों ने जोरदार स्वागत पुरस्कृत किया मंच का संचालन महेशानंद चंदोला ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119