जीआईसी हल्दूचौड़ के छात्रों को दिखाई जा रही है ‘यंग बाइकर्स’

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। फिल्म में एक युवा जोड़े की प्रेम कहानी है, जो युवाओं को समझदारी व अपने कॅरियर पर फोकस करने के साथ मित्रतापूर्ण संबंधों की तरफ ध्यान केंद्रित करती है। यह सेकंड हैंड वाहन खरीदने में बरती जाने वाली सावधानियों पर भी बात करती है। फिल्म में युवाओं का एक समूह तकनीकी के प्रयोग व अपने साहस से इंटरनेशनल ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश भी करता है एवं शिक्षा, सुरक्षा, प्रेम, मनोरंजन व जिम्मेदारी पूर्ण व्यवहार करने की तरफ प्रेरित करती है। फिल्म का डॉयलॉग सलीम काला नाम है मेरा नाम भी काला, धंधा भी काला और शक्ल भी काली काफी लोकप्रिय हो रहा है। फिल्म को स्कूल के विद्यार्थियों, युवाओं को अभियान चलाते हुए दिखाई जानी चाहिए, ताकि होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। लगातार 5 दिन हाउस फुल रहने के साथ साथ इंग्लिश मीडियम व प्राईवेट स्कूलों के छात्रों के द्वारा मूवी देखने के साथ साथ अब सरकारी स्कूलों के बच्चों को भी मूवी दिखाई जायेगी जिसमें जी आई सी हल्दूचौड़ के छात्रों को मूवी दिखाई जा रही है, जिनको तमाम वाहन डीलर्स जिनमें नैनीताल मोटर्स, बजरंग मोटर्स, अमित आटो व्हील ने स्पोन्सर्स किया है। साथ ही सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए खान पान की व्यवस्था भी यंग बाईकर्स टीम द्वारा की जा रही है।


स्कूली बच्चों को फिल्म पसंद आ रही

सड़क सुरक्षा शिक्षा ही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का प्रभावी समाधान है। फ़िल्म यंग बाइकर्स भावपूर्ण तरीके से सड़क सुरक्षा के संदेश दे रही है। फ़िल्म 2 घंटे 17 मिनट की शिक्षाप्रद व मनोरंजक फ़िल्म है। सड़कों पर रोज़ बढ़ रही दुर्घटनाओं को रोकने के विमल के संकल्प ने जनजागृति के लिए इस फिल्म का निर्माण किया है। फ़िल्म का संगीत कर्णप्रिय है व गीतों को कुमार शानू, उदित नारायण, पामेला जैन व व्यापक जोशी ने आवाज दी है। सड़कों पर ज़िम्मेदार युवा पीढ़ी, अभिभावकों व विद्यार्थियों हेतु फ़िल्म अत्यंत ही उपयोगी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119