घात लगाए बैठे बाघ ने अचानक हमला कर मौत के घाट उतारा
हल्द्वानी। जंगल में भैंस चराने गए ग्रामीण पर घात लगाए बैठे बाघ ने अचानक हमला कर दिया। ग्रामीण का क्षत विक्षत शव मिलने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक गौलापार के जीतपुर रैक्वाल निवासी चनर सिंह संभल (60) रोजाना की भांति निकटवर्ती किशनपुर रेंज के प्रतापुर जंगल में मवेशियों को चराने के लिए जंगल में छोड़ आए थे। जब वह शाम को अपने दो साथियों के साथ मवेशियों को वापस लेने गए तो जंगल में घात लगाए बैठे बाघ ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
जब काफी देर तक चनर सिंह का पता नहीं लगा तो उनके साथियों के उनकी खोज शुरू कर दी। करीब आधे घंटे तक ढूंढ़ने के बाद चनर सिंह का शव क्षत विक्षत झाड़ियों में मिला। दोनों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान ममता बिष्ट को दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण, पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर बाघ द्वारा एक व्यक्ति को मौत के घाट उतारे जाने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि वह लंबे समय से बाघ को पकड़ने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन विभागीय अधिकारी इसे नजरअंदाज कर रहे है। कहा कि जगतपुर में भी गत दिवस बाघ बकरियों में बाड़े में घुस गया था, जहां पर उसने दो बकरियों को अपना निवाला बना दिया था। ग्रामीणों ने गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com