नगर पंचायत भिकियासैण के आन्तरिक सड़कों का हाल हुआ, बद से बद्तर

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

-मेन रोड में विभाग टल्लियां लगाने में व्यस्त

भिकियासैंण(अल्मोडा़) नगर पंचायत भिकियासैण की रोडों का हाल बद् से बद्तर हो गया है, कोई सुनने वाला नहीं है। मालूम हो मुख्य मार्ग से जुड़ने वाले कई छोटे -छोटे आन्तरिक मार्ग लम्बे समय से खराब चल रहे हैं,किसी ने भी इसकी ओर ध्यान देने की जरूरत नहीं समझी,जिनसे अब गड्ढों का पता नहीं चलता है, बल्कि पूरी सड़क में बिलकुल डामर उखड़ गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महिला सुरक्षा को लेकर डीएम वंदना सख्त -विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की


भिकियासैंण बाजार से नीचे वाले बाजार की सड़क की हालत इतनी ख़राब है कि उसपर पैदल चलना भी जोखिम भरा हो गया है, कोई पता नहीं किस गड्ढे में कहाँ पैर मुड़ जाए या टूट जाये व चोट खा जाये | यह सड़क केवल डेढ़ से दो किलोमीटर की है, लेकिन इसकी कोई सुध नहीं लेता, लोगों का कहना है कि पंन्द्रह साल हो गए है, लेकिन रोड आज इस हालत है कि पता ही नहीं है,कि इस पर डामर कब हुआ था |
ऐसे ही कुल डेढ़ सौ मीटर का टुकड़ा अस्पताल के रास्ते में इतना ख़राब है कि उन गड्ढों में कब कोई गाडी़ पलट जाये कुछ पता नहीं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रोडवेज बस में पुलिसकर्मी की पत्नी के लाखों के गहने चोरी

एम्बुलेंस में गर्भवती महिला या कोई घायल मरीज उन हिचकोलों को कैसे सहता होगा यह सोचने का विषय है। क्षैत्र के जनप्रतिनिधियों व शासन प्रशासन का काफिला भी इस रोड से आते जाता है, लेकिन वे भी आँखे मूँदे बैठै है,केवल बडे़ हादसे का इन्तजार कर रहे है। समय रहते उक्त रोडे ठीक नही हुयी तो, क्षेत्रीय लोग बडे़ आन्दोलन कर सकते है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119