जीआईसी के पास कूड़े के विरोध में व्यापार संघ व टैक्सी यूनियन ने नगर पंचायत का किया घेराव-

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट बाजार में निकाला जुलूस-
नगर पंचायत मुर्दाबाद के नारे लगे-
व्यापार संघ व तैकसी यूनियन ने 7 दिन का समय दिया कूड़ा न हटने पर 3 अगस्त से क्रमिक अनशन किया जाएगा-
अधिशाषी अधिकारी ने एसडीएम के साथ बैठक कर रास्ता निकालने की बात कही-
फास्टन्यूज़ उत्तराखंड की खबर का असर-

हरगोविंद रावल

गंगोलीहाट। बुधवार को साढ़े दस बजे से बारह बजे तक गंगोलीहाट महाकाली टैक्सी यूनियन अध्यक्ष उमेश चंद्र भट्ट व अध्यक्ष व्यापार संघ हरीश सिंह द्वारा संयुक्त रुप से नगर पंचायत गंगोलीहाट द्वारा विगत कई माह से महाकाली टैक्सी स्टैंड निकट जीआईसी गंगोलीहाट के समीप कूड़ा डालने पर यात्रियों एवं आम जनमानस को हो रही परेशानियों के कारण 2 घंटे सांकेतिक रूप से टैक्सी संचालन एवम बजार बंद करते हुए टैक्सी स्टैंड मुख्य बजार से नगर पंचायत कार्यालय गंगोलीहाट तक नगर पंचायत एवं तहसील प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए विशाल जूलूस निकाला गया । हरीश धानिक द्वारा ज्ञापन के मध्यम से अधिशासी अभियंता नगर पंचायत ईश्वरी रावत को सात दिन की अवधि में कूड़ा की समस्या का समाधान ना होने की स्थिति में दिनांक 3 /07/22 से गंगोलीहाट मुख्य बाजार में क्रमिक अनशन और धरना प्रर्दशन किए जाने की चेतावनी दी गई है। वही एनजीटी दिल्ली को उपरोक्त सन्दर्भ में एक ज्ञापन हरीश सिंह धानिक अध्यक्ष व्यापार मंडल द्वारा ईमेल द्वारा प्रेषित किया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  गिरफ्तारी पर रोक लगाने हाईकोर्ट पहुंचे मुकेश बोरा मुश्किलें बढ़ीं -पीडि़ता ने की कैविएट दाखिल

वही नगरपंचायत कार्यालय के बाहर नागपांचा मुर्दाबाद तहसील प्रशासन होश में आवो के जमकर नारे लगे । नगरपंचात तक पहुंचते ही जुलूस सभा के रूप में परिवर्तित हो गया जिसमें वरिष्ठ व्यापारी भगवती प्रसाद पंत ने कहा की स्वच्छ भारत अभियान की गंगोलीहाट नगरपंचायत धज्जियां उड़ा रही है और जीआईसी के बच्चों को भारी दुर्गंध का सामना कर रहे हैं की बात रखी । वही हाट बनपंचायत के सरपंच शंकर लाल चौधरी ने कूड़े से जंगल को भारी नुक्सान होने की बात कही ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पांच साल की बच्ची से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज -स्कूल के रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

इधर उक्त मामले को फास्टन्यूज़ ने प्रमुखता से उठाया था ।जुलूस में प्रमुख रुप से शंकर लाल चौधरी , नारायण सिंह बोरा, हितेश खाती उपाध्यक्ष व्यापार मंडल , मनीष बिष्ट महासचिव , सुरेश उप्रेती कोषाध्यक्ष ,कृष्णा बोरा संयुक्त सचिव, विमला चौधरी , खस्टी शाह ,भगवती पंत ,अंबा शाह ,कंचन शाह ,भावना पांडे , रमा शाह ,भावना शाह , कमल बिष्ट, भगवती प्रसाद पंत , संजय रावल सहित तमाम व्यापारी , टैक्सी चालक व हाट गांव के लोग सम्मिलित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119