आजाद हिंद फौज के वीर सेनानी पदम् सिंह का गांव घटयूडा 74 साल बाद भी नहीं जुड़ा सड़क मार्ग से- वीरांगना भवानी देवी ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र- उपजिलाधिकारी गंगोलीहाट को दिया ज्ञापन-
हरगोविन्द रावल
गंगोलीहाट के आजाद हिंद फौज के वीर सिपाही स्वर्गीय पदम सिंह का गाँव घटयूडा(कमद) 74 साल बाद भी सड़क मार्ग से नही जुड़ पाया हैं। वीर सेनानी की वीरांगना भवानी देवी कहती है कि मेरे जीते जी यदि गांव तक सड़क आ जाती तो मैं भी समझती की मेरे पति की देशसेवा को सरकार ने पूर्ण सम्मान दिया। वह कहती है आएदिन यह सुनने में आता है कि सरकार आजाद हिंद फौज के हर गांव तक सड़क निर्माण का कार्य कर रही है लेकिन सरकार की उक्त घोषणा आजाद हिंद फौज के वीर सेनानी स्वर्गीय पदम सिंह के गांव घटयूड़ा(कमद) के लिए सिर्फ कोरी घोषणा अब तक साबित हुई है। बताते चले कि स्वर्गीय पदम सिंह आजाद हिन्द फौज में 6 सिंतबर 1940 को भर्ती हुए थे और आजादी की लड़ाई लड़कर 1953 में सेवानिवृत्त होकर घर लौटे। 29 वर्ष पूर्व पदम सिंह का देहावसान हो गया था तब से वीरांगना भवानी देवी अपने पोते के संरक्षण में जीवन व्यतीत कर रही हैं।
मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में वीरांगना भवानी देवी ने कहा है कि उनको गंगोलीहाट मुख्यालय जाने के लिए 10 किलोमीटर जाना पड़ता है,जबकि शारीरिक रूप से वह दुर्बल एवं वृद्ध हो चुकी हैं। सड़क न होने के कारण भवानी देवी व उनके गांव के 15 परिवारों के 70 सदस्य 5 किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य सड़क भगौरा,डोबालखेत मोटरमार्ग तक चलने को विवश हैं। आजादी के 74 वर्ष गुजर जाने के बावजूद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का गांव मोटरमार्ग से वंचित हैं। पत्र में वीरांगना ने मांग की है प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत भगौरा डोबालखेत मोटरमार्ग से घटयूड़ा(कमद) गांव तक 5 किलोमीटर की सड़क शीघ्र आजाद हिंद फौज के वीर सेनानी के सम्मान व जनहित में अविलम्ब स्वीकृत की जाए। वही वीरांगना भवानी देवी कहती है कि इस आधुनिक युग मे भी घटयूड़ा गांव के 15 परिवारों को सड़क मार्ग तक पहुँचने के लिए 5 किलोमीटर की कठिन चढ़ाई पैदल ही तय करनी पड़ रही हैं। सरकार को अविलंब घटयूड़ा गांव को सड़क मार्ग से जोड़कर देश के वीर सेनानी स्वर्गीय पदम सिंह को श्रद्धांजलि देनी चाहिए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com