लकड़ी बीनने गई महिला को बाघ ने बनाया निवाला -महिला को एक किलोमीटर अंदर जंगल में घसीटता हुआ ले गया

खबर शेयर करें

रामनगर। कार्बेट टाइगर रिजर्व ढेला रेंज के जंगल में लकड़ी बीनने गई महिला को बाघ उठाकर ले गया और उसे मौत के घाट उतार दिया।शनिवार की दोपहर ग्राम ढेला पंजाबपुर निवासी कलावती उर्फ कला 50 साल जंगल में अन्य महिलाओं के साथ लकड़ी बिनने गयी थी लकड़ी बीनने के दौरान घात लगाए बैठे बाघ ने महिला पर पीछे से हमला कर दिया। बाघ महिला को एक किलोमीटर अंदर जंगलों में घसीटता हुआ ले गया।

सूचना पर कार्बेट के ढेला रेंज रेंजर अजय ध्यानी वनकर्मियो,पुलिस और ग्रामीणों के साथ जंगल पहुंचे।कई घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद महिला का शव जंगल में मिला।घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा।ढेला रेंजर अजय ध्यानी को बंधक बना दिया और कार्बेट के उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे।ग्रामीणों ने कॉर्बेट के अधिकारियों के प्रति गुस्से का इज़हार किया।कहा कि पार्क प्रशासन बाघ को पकड़ने में नाकाम साबित हो रहा है।एक के बाद एक ग्रामीण महिलाओं को बाघ अपना निवाला बना रहा है और पार्क प्रशासन हाथ पर हाथ रखकर कुंभकरण की नींद सोया हुआ है।वही कार्बेट के डायरेक्टर धीरज पांडे ने बताया कि बाघ के हमले में एक महिला की मौत हो गई है। यह दुखद घटना है।उन्होंने बताया कि घटना स्थल के आसपास दो पिंजरे लगाए गए हैं।कार्बेट और तराई पश्चिम की दो टीम बाघ को पकड़ने के लिए लगाई गई है।उन्होंने बताया कि बाघ को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दो लाख क्विंटल चावल मिलों में पड़ा, विभाग के पास जगह ही नहीं
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119