अब ऑनलाइन बेचें अपने घर का कबाड़, स्क्रैप डोर स्टार्टअप शुरू

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। शहर के एक युवा ने स्क्रैप डोर स्टार्टअप की शुरुआत की है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। अब लोग प्लास्टिक व अन्य कबाड़ जैसे रद्दी, लोहा आदि उचित दामों में ऑनलाइन बेच सकते हैं। लोग एप के माध्यम से कबाड़ बेच सकते हैं, जिसके बाद पिकअप एजेंट सीधे घर पहुंचकर कबाड़ ले जायेगा। स्कैप डोर स्टार्टअप के फाउंडर लोकेश गुणवान ने बताया कि हमने स्टार्टअप स्क्रैप डोर की शुरूआत की है। इस स्टार्टअप के माध्यम से प्लास्टिक व अन्य कबाड़ को रीसायकल किया जाता है, जिससे हमारे आसपास का इलाका साफ सुथरा रहे।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन अपना कबाड़ बेचने के लिए गूगल प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करने के बाद यूजर को रजिस्ट्रेशन करना होगा तथा आइटम लिस्ट से आइटम सेलेक्ट करके अपना ऑर्डर बुक करना होगा। यूजर के ऑनलाइन बुकिंग करते समय ही पिकअप एजेंट की पूर्ण जानकारी यूजर को प्राप्त हो जाएगी तथा ग्राहक अपने समय के अनुसार पिकअप की गाड़ी को बुला सकते हैं। बताया कि महिलाएं भी इस एप से लगातार ऑर्डर बुक कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस एप के जरिये लोग सुरक्षित माहौल में तथा उचित दाम एवं सही वजन में अपना कबाड़ ऑनलाइन बेच सकते हैं। 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नाबालिक किशोरियों का लापता होने का सिलसिला जारी, दो सगी बहनें लापता
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119