युवक ने फर्जी आईपीएस बनकर युवती से की शादी, छह महीने बाद खुला राज

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें


सोशल मीडिया पर आईपीएस अधिकारी बनकर एक युवक ने पहले प्यार का जाल बिछाया, फिर युवती से शादी कर ली। लेकिन छह महीने के भीतर ही सच्चाई सामने आ गई। जब पत्नी को पति की गतिविधियों पर शक हुआ और सवाल किए तो उसका बर्ताव हिंसक हो गया। मामले की शिकायत पर उत्तर दिनाजपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक की पहचान कोलकाता माल्दा निवासी हृदय दे के रूप में हुई है। उसने सोशल मीडिया पर खुद को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी बताते हुए रायगंज की एक युवती से संपर्क किया। कुछ ही दिनों में दोनों के बीच प्रेम संबंध बने और फिर मंदिर में शादी कर ली गई। शादी के बाद दोनों रायगंज के बिरीनगर इलाके में किराए के मकान में रहने लगे। शादी के कुछ महीनों बाद युवती को हृदय दे की गतिविधियों पर शक हुआ। वह न तो किसी सरकारी पद पर कार्यरत था और न ही कोई काम करता था। जब पत्नी ने सवाल किए, तो हृदय ने उसके साथ शारीरिक और मानसिक अत्याचार शुरू कर दिया। उसने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने घायल अवस्था में उसे रायगंज मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  राज्य में भू उपयोग उल्लंघन के मामलों में कई लोगों पर की गई कार्यवाही -अल्मोड़ा के तीन मामलों में एक प्रकरण की भूमि राज्य सरकार में निहित

पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि हृदय दे फर्जी पहचान के सहारे न केवल शादी रचाई, बल्कि इलाके के लोगों से पैसे भी ठगता था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसके पास से 14 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। उत्तर दिनाजपुर की पुलिस अधीक्षक सना अख्तर ने बताया कि आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और महिला पर अत्याचार के आरोपों में मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि हृदय दे इलाके में खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर लोगों को ठगता था।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119