सेलिब्रिटी का इंस्टाग्राम पेज फॉलो करके कमाई के झांसे में युवक ने 3.10 लाख गंवाए
देहरादून। सेलिब्रिटी के पेज को लाइक और फोलो कर इससे कमाई के झांसे में दून का युवक ठगी का शिकार हो गया। साइबर ठगों ने इसमें कमाई का झांसा देकर पीड़ित से 3.10 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धोखाधड़ी को लेकर लक्ष्य चौहान निवासी साईं विहार, झाझरा ने प्रेमनगर थाने में केस दर्ज कराया। चौहान ने बताया कि दस जनवरी को उसके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। अथेवा सर्विस कंपनी नाम से मैसेज में नौकरी की बात लिखी गई थी। कहा गया उसे इंस्टाग्राम पेज पर सेलिब्रिटी के पेज लाइक और फोलो करने होंगे। पीड़ित को इससे पहले टेलीग्राम पर एक ग्रुप ज्वाइन कराया। इसमें प्रीपेड टास्क का लालच दिया। कहा गया कि टास्क के लिए पहले रुपये जमा करने होंगे। इस पर बढ़कर रिटर्न मिलेगा।
पीड़ित झांसे में आ गया। उसने 10 से 17 जनवरी के बीच कमाई के झांसे में 3.10 लाख रुपये जमा कर दिए। आरोपियों ने इसके बाद उसकी रकम लौटाने को ढाई लाख रुपये मांगे। तब पीड़ित को धोखाधड़ी की कहानी समझ आई। इंस्पेक्टर प्रेमनगर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com