मछली पकड़ने गए युवक को मगरमच्छ ने मारा-

खबर शेयर करें

रुद्रपुर। बुधवार रात्रि बैगुल डैम में मछली पकड़ने गए व्यक्ति को मगरमच्छ खींच कर ले गया था। गुरुवार सुबह ग्रामीणों के प्रयास के बाद व्यक्ति का शव पानी में उतराता मिला। शव का निचला हिस्सा मगरमच्छ खा चुका था। पुलभट्टा पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। सुखरंजन (35 वर्ष) पुत्र विकास गोलदार निवासी नई बस्ती शहदौरा बुधवार शाम अपने रिश्तेदार छोटू निवासी शक्तिफार्म के साथ बैगुल डैम में जीरो बंदे के पास मछली पकड़ने गया था। छोटू ने बताया कि मछली पकड़ते समय सुखरंजन को मगरमच्छ पानी में खींच कर ले गया। इस घटना के बाद छोटू बुरी तरह घबरा गया। अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलभट्टा थाने के एसआई दिनेश भट्ट और मत्स्य विभाग की टीम नाव लेकर मौके पर पहुंच गई। रात्रि लगभग एक बजे तक पुलिस व मत्स्य विभाग की टीम सुखरंजन को खोजते रहे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई।

गुरुवार सुबह ग्रामीण एक बार फिर शव की तलाश में जुट गए। इसी दौरान उन्हें डैम के किनारे पर पानी में उतराता हुआ सिर दिखाई दिया। ग्रामीणों ने सुखरंजन के शव को पानी से बाहर निकाला। देखा शव के नीचे का हिस्सा मगरमच्छ द्वारा खाया हुआ प्रतीत हो रहा है। सूचना मिलते ही पुलभट्टा थाने से एसआई दिनेश भट्ट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। बरा पुलिस चौकी इंचार्ज दिनेश भट्ट ने बताया कि सुखरंजन का निचला धड़ खाया हुआ था। जिससे प्रतीत होता है कि उसे मगरमच्छ ने मारा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कॉपरेटिव बैंकों में खराब प्रर्दशन करने वालों पर होगी कार्रवाई : जावलकर
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119