नौकरी न मिलने से था परेशान, युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत
रामनगर क्षेत्र में एक युवक द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल लेने से उसकी मौत हो गई। परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, सावल्दे निवासी 22 वर्षीय इंदर गिरी पुत्र स्व. लाल गिरी ने शनिवार देर रात अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ गटक लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन उसे सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी लेकर पहुंचे, जहां इलाज से पूर्व ही उसकी मृत्यु हो गई।
बताया जा रहा है कि इंदर तीन भाइयों में सबसे छोटा था और पिछले कुछ समय से नौकरी की तलाश में था। रोजगार न मिलने की वजह से वह मानसिक तनाव में रहने लगा था। हालांकि घटना के वास्तविक कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मामले की जांच जारी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

आईटीआई में एससीवीटी कोर्स के लिए प्रवेश शुरू