डैम में फोटो खींच रहे युवक की पानी में डूब कर मौत

खबर शेयर करें

रुद्रपुर। धौरा डैम की सीढ़ियों के किनारे खड़े होकर सेल्फी खींच रहे युवक का पैर फिसल गया। वह पानी में गिरकर डूब गया। किसी तरह प्रयास करने के बाद युवक को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मो. इमरान (28) पुत्र इब्राहिम निवासी बंडिया वार्ड 4 किच्छा एक प्राइवेट फर्म में नौकरी करता था। उसके पिता इब्राहिम डंपी फार्म ठेकेदारी करने का कार्य करते हैं। शनिवार सुबह मो. इमरान अपने पड़ोसी रियासुद्दीन पुत्र ताजुद्दीन के साथ अपने पिता इब्राहिम से मिलने डंपी फार्म गया था। यहां से उसका विचार धौरा डैम घूमने का प्लान बना। मो. इमरान अपने मित्र रियासुद्दीन को लेकर धौरा डैम बैराज पर पहुंच गया। यहां उन्होंने बैराज की सीढ़ियों से नीचे उतर कर पानी के किनारे सेल्फी व फोटो खींचनी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान इमरान का सीढ़ी से पैर फिसल गया। जिसके कारण वह पानी में गिरकर डूब गया।

इमरान के साथी रियासुद्दीन के शोर मचाने पर आसपास के पास के लोग दौड़ कर आ गये। उन्होंने किसी तरह इमरान को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक इमरान की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही किच्छा कोतवाली अंतर्गत कलकत्ता पुलिस चौकी इंचार्ज कैलाश चंद नगरकोटी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुष्कर्म के बाद फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 16 दिन बाद शाहजहांपुर यूपी से पकड़ा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119