युवा मतदाताओं में पहले मतदान को लेकर खुशी-आम आदमी की भावनाओं का ख्याल रखने वाला बनेगा जनप्रतिनिधि-

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा 14 फरवरी : विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में पहली बार मतदान कर युवाओं में भी वोट को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया। सोमवार को सुबह से ही युवा मतदाता मतदाताओं की लंबी लंबी कतारों में खड़े दिखाई दिए। काफी देर के इंतजार के बाद भी इन युवाओं ने अपने अपने मत का प्रयोग किया। अल्मोड़ा के रवि रौतेला बीजेपी जिलाध्यक्ष अल्मोड़ा की बेटी आस्था रौतेला ने अपने पिताजी के साथ पहली बार किया मतदान। वह मतदान को लेकर काफी उत्साहित थी। जब से उन्होंने निर्वाचन में भाग लेने की पात्रता पूरी की है वह तब से मतदान का इंतजार कर रहे थी।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान वह ऐसे उम्मीदवार को अपना समर्थन दे रही हैं। जो शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार को प्राथमिकता दे। साथ ही लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए भी गंभीरता से कार्य करे। अपने मत का प्रयोग करने पहुंची कामाक्षी बिष्ट ने कहा कि उन्हें भी पहली बार मतदान प्रक्रिया में भाग लेने का मौका मिला है। इसलिए वह काफी उत्साहित हैं। रिया ने बताया कि युवाओं को यह अधिकार मिलने के बाद वह भी अपनी पसंद के प्रतिनिधि का चुनाव कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं की पहली पसंद रोजगार और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाला जनप्रतिनिधि होता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  धूमधाम से मनाया सातू आठू एवं जन्माष्टमी का पर्व
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119