महिला सुरक्षा से समझौता नहीं : SSP -लालकुआं की महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले तीन धरे
 
                हल्द्वानी। लालकुआं निवासी एक महिला के साथ सरेराह छेड़छाड़ करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने मात्र दो घंटे में गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन भी बरामद कर लिया गया है।
घटना 30 अक्तूबर की रात करीब 11 बजे की है, जब पीड़िता अपनी भांजी के साथ बाजार से घर लौट रही थी। इस दौरान हनुमान मंदिर के पास किच्छा की ओर से आ रही स्कॉर्पियो (UK06AD-0011) में बैठे युवकों ने महिला से छेड़छाड़ की। पीड़िता ने 31 अक्तूबर को थाना लालकुआं में पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने धारा 75(ii)/76/78(i) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक वंदना चौहान को सौंपी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। आदेश के अनुपालन में एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल, क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र दो घंटे में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में चन्दन आर्या (21) पुत्र सुरेश राम निवासी राजीवनगर प्रथम, बिन्दुखत्ता, लालकुआं; अनिल कुमार आर्या (26) पुत्र मोहन राम निवासी राजीवनगर प्रथम, बिन्दुखत्ता, लालकुआं; तथा विनोद आर्या (30) पुत्र चतूर राम निवासी कार रोड, शिव मंदिर के पास, बिन्दुखत्ता, लालकुआं शामिल हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन भी बरामद कर लिया है।
गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक वंदना चौहान, उपनिरीक्षक शंकर नयाल, कांस्टेबल गुरमेज सिंह, गणेश गिरी, प्रहलाद सिंह और खीम सिंह दानू शामिल रहे। पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही पर एसएसपी नैनीताल ने ₹500 नगद पुरस्कार की घोषणा की है।
एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनपद में महिलाओं के प्रति अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
 
 
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

 उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर आँचल दुग्ध संघ का भव्य नौ दिवसीय उत्सव
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर आँचल दुग्ध संघ का भव्य नौ दिवसीय उत्सव                                 थापला गांव में बीएसएनएल नेटवर्क बंद, ग्रामीण परेशान -विभाग ने जल्द सुधार का दिया आश्वासन
थापला गांव में बीएसएनएल नेटवर्क बंद, ग्रामीण परेशान -विभाग ने जल्द सुधार का दिया आश्वासन                                 शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, युवती निकली छह माह की गर्भवती -आरोपी पर केस दर्ज
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, युवती निकली छह माह की गर्भवती -आरोपी पर केस दर्ज