14 करोड़ 25 लाख 40 हजार की लागत से होगा पाताल भुवनेश्वर सड़क का कायाकल्प-

खबर शेयर करें

-लोगों ने विधायक गंगोला का जताया आभार

गंगोलीहाट। विगत 3 वर्षों से उत्तर उजाला पाताल भुवनेश्वर की सड़क की दुर्दशा के मामले प्रमुखता से उठाते रहा, जिसका संज्ञान लेते हुए गंगोलीहाट की विधायक मीना गंगोला ने उक्त सड़क के सुधारीकरण की मांग केंद्र सरकार को भेजी। विधायक मीना गंगोला ने बताया कि 14 करोड़ 25 लाख 40 हजार की लागत से विश्व प्रसिद्ध पाताल भुवनेश्वर की सड़क की दशा सुधरेगी और पर्यटकों तथा आम लोगों को इसका लाभ मिलेगा। विधायक गंगोला ने बताया कि उनके व्यक्तिगत प्रयासों से केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि के अंतर्गत केंद्र सरकार ने गुप्तड़ी से पाताल भुवनेश्वर तक 8 किलोमीटर के कुल मोटरमार्ग में राइडिंग क्वालिटी सुधारीकरण के लिए 14 करोड़ 25 लाख 40 हजार की धनराशि स्वीकृत हो गई है।

जिसके लिए विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर धामी, लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज व सांसद अजय टम्टा का आभार व्यक्त किया है। वहीं उक्त सड़क की राइडिंग क्वालिटी सुधारीकरण के लिए धन स्वीकृत होने पर पाताल भुवनेश्वर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नीलम सिंह भंडारी, कोषाध्यक्ष उमेद सिंह भंडारी, जिला पंचायत सदस्य दिवाकर रावल सहित क्षेत्रीय लोगों ने विधायक का आभार व्यक्त किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मैक्स चालक का दिल का दौरा पडऩे से मौत - बागेश्वर से सवारी लेकर आ रहा था गरुड़  
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119