चोरी की पांच बाइकों के साथ चोर गिरफ्तार, दूसरा साथी फरार

खबर शेयर करें

पुलिस ने चोरी की 5 बाइकों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया।
रविवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बाइक चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि 7 जून शिवराज सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी ग्राम कैलाशपुर ने थाने में तहरीर देकर कहा कि उसके घर के बाहर खड़ी मोटर साइकिल अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। वहीं भूरा अली पुत्र नबी हसन निवासी मोहल्ला अली ने थाना काशीपुर में 28 मई को तहरीर दी थी कि उसकी बाइक को महतोश ईट भट्टे से अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज लिया था।

थानाध्यक्ष राजेश पांडेय के नेतृत्व में टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर सीसीटीवी में दिखाई दे रहे दो संदिग्ध लोगों की पहचान की। मुखबिर की सूचना पर शनिवार को पुलिस ने महतोश चौराहे से आगे भाखड़ा पुल के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को बाइक पर आता देखा। पुलिस ने उसे रोककर गाड़ी के कागजात मांगे तो वह पुलिस को कागज नहीं दिखा पाया। पुलिस उसे थाने ले आई और पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम राहुल चंद्र पुत्र राम अवतार निवासी मजरा शीला गदरपुर बताया। पुलिस ने जब युवक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि 12 दिन पूर्व उसने अपने दोस्त शानू पुत्र मोहम्मद अली निवासी ग्राम डोगपुरी के साथ मिलकर ईट भट्टे से यह बाइक चुराई थी। बताया कि उसने अपने दोस्त शानू के साथ मिलकर गदरपुर, रुद्रपुर एवं स्वार उत्तर प्रदेश से अन्य बाइक भी चुराई थी। पुलिस ने युवक की निशानदेही पर एनडीआरएफ की 15वीं बटालियन के मुख्यालय के पास झाडिय़ों से चार अन्य बाइकें भी बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। सीओ भूपेंद्र सिंह ने बताया कि फरार आरोपी शानू को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष राजेश पांडेय, महतोश चौकी प्रभारी ओमप्रकाश, उप निरीक्षक महेश चंद, सिपाही गोरखनाथ, कैलाश मनराल एवं प्रकाश टम्टा आदि शामिल थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119