तृतीय प्रेस राज्य स्तरीय ओपन टेनिस प्रतियोगिता 24, 25 व 26 मार्च को

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। जिला टेनिस एसोसिएशन नैनीताल द्वारा बुलाई गयी प्रैस वार्ता अध्यक्ष (डीटीए,नैनीताल) डा. समीर वर्मा के दिशा निर्देशों के क्रम में सफलता पूर्वक की गई।
आमंत्रित, समस्त समाचार पत्रों, न्यूज चैनल से आए रिपोर्टर्स का स्वागत करते हुए जिला टेनिस एशोसियेशन के सचिव हेम कुमार पांडेय ने बताया कि आयोजन दिसंबर 2022 में आयोजित किया जाना था, परन्तु शीतकालीन ऋतु को ध्यान में रखते हुए इसे 24, 25 व 26 मार्च को अन्तरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनाए गए।

फल्ड लाइट युक्त ओपटिमम टेनिस एकेडमी, चूनाखान, बैलपड़ाव (नैनीताल) में पूर्व की भांति आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस वर्ष देहरादून, अल्मोड़ा, चम्पावत, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर व नैनीताल जिले के विभिन्न आयु वर्ग ( मेंस ओपन, 35+,45+,55+,65+) के सिंगल्स व डबल्स इवेंट में लगभग 85 खिलाडियों के इस तृतीय राज्य स्तरीय हल्द्वानी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने की सम्भावना है, जिनमें कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय व स्थानीय स्तरीय खिलाड़ी शामिल हैं,जिसमें आईटीएफ खिलाड़ी अविनाश कुंवर,सचिन,राहुल मेहता,आशीष पंत, अशोक भंडारी,विजेंद्र सिंह चौहान,पी के वालिया, बेलवाल,हेम चंद निखुरपा,रितेश शर्मा, सुमित गोयल,अमर जगाती, सहर्ष पांडेय,आसिम बैग,राजेश कुमार व मोहित सिंह राठौर शामिल है।अभी- अभी सूचना प्राप्त हुई है कि विगत वर्ष के मेंस ओपन के विजेता प्रदीप पंत टर्की में विश्व सीनियर टेनिस टूर्नामेंट में भारत की टीम का प्रतिनिधित्व करने का कारण उपलब्ध नहीं रहेंगे। कोषाध्यक्ष श्री रजत कुमार सती ने बताया कि इस वर्ष विजेताओं व उपविजेताओ को नकद पुरस्कार रू0 एक लाख त्रेपन हजार के साथ साथ आकर्षक ट्राफिंया व टीशर्ट(समस्त खिलाड़ी) भी प्रदान की जाएंगी,समस्त खिलाड़ियों के रहने-खाने की उत्कृष्ठ व्यस्थांए डीटीए, नैनीताल द्वारा सोहो रिसोर्ट में की गई है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  फर्जी रजिस्ट्रेशन कराकर अस्पताल चलाने वाला गिरफ्तार

ऊक्त प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी वेदांता नेत्रालय, हल्द्वानी व सहप्रायोजक वसुन्धरा सोसाइटी,हल्द्वानी, केपीसीएल हल्द्वानी, बीएलएम एकेडेमी हलदवानी, एक्सेल मोटर्स हल्द्वानी, हिमालयन स्पोर्टस विलेज, जाफरपुर,रुद्रपुर हैं। आज की प्रेस वार्ता में उपसचिव श्री अमर जगाती(नैनीताल), विशिष्ट सदस्य श्री हिमांशु कुमार शर्मा (हल्द्वानी),संरक्षक श्री ललित बेलबाल ( अधिवक्ता हाईकोर्ट,नैनीताल) अतिरिक्त आयकर आयुक्त श्री डी0एस रावत, सेवानिवृत्त (डायरेक्टर ओपटिमम टेनिस एकेडेमी),आदि उपस्थित रहे।डीटीए, नैनीताल, प्रदेश सरकार से एक भूखण्ड हल्द्वानी के आसपास आवंटित करने का अनुरोध करती है जिससे यहां पर टेनिस एकेडेमी का निर्माण कर बिगनरस को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा सके।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119